/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/01/deepikaa-karan-73.jpg)
Karan Johar (Instagram)
फिल्मकार करण जौहर ने जब से 'सैटरडे नाइट वाइब्स' पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, तभी से सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की अलग-अलग तीखी व दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा द्वारा वीडियो के माध्यम से ही दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं पर आरोप लगाया कि वह 'ड्रग्स के असर' में थे.
इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, "वैसे लोग घोर नशे में दिख रहे हैं."
करण जौहर के वीडियो पर एक और पोस्ट किया गया, "सभी लोग धुत्त हैं."
#UDTABollywood - Fiction Vs Reality
Watch how the high and mighty of Bollywood proudly flaunt their drugged state!!
I raise my voice against #DrugAbuse by these stars. RT if you too feel disgusted @shahidkapoor@deepikapadukone@arjunk26@Varun_dvn@karanjohar@vickykaushal09pic.twitter.com/aBiRxwgQx9
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड हस्ती पर तंज कसने के अंदाज में लिखा, "विक्की कौशल को देखो-पूरी तरह से टल्ली."
Yes drugged...It's no casual party with jus alcohol... pic.twitter.com/G4sVjL8maL
— TheWhiteCamel (@The_White_Camel) July 30, 2019
सिरसा ने ट्विटर के जरिए दीपिका, रणबीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद, फिल्मकार जोया अख्तर और अयान मुखर्जी सहित अन्य पर करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है.
इस मुद्दे पर सिरसा ने ट्विटर पर एक और ताजा पोस्ट किया, "इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं."
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau