Advertisment

करण जौहर की वजह से हो रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स ट्रोल, लगा ड्रग्स लेने का आरोप

इस मुद्दे पर सिरसा ने ट्विटर पर एक और ताजा पोस्ट किया- इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
करण जौहर की वजह से हो रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स ट्रोल, लगा ड्रग्स लेने का आरोप

Karan Johar (Instagram)

Advertisment

फिल्मकार करण जौहर ने जब से 'सैटरडे नाइट वाइब्स' पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, तभी से सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की अलग-अलग तीखी व दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा द्वारा वीडियो के माध्यम से ही दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं पर आरोप लगाया कि वह 'ड्रग्स के असर' में थे.

View this post on Instagram

Saturday night vibes

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, "वैसे लोग घोर नशे में दिख रहे हैं."

करण जौहर के वीडियो पर एक और पोस्ट किया गया, "सभी लोग धुत्त हैं."

वहीं एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड हस्ती पर तंज कसने के अंदाज में लिखा, "विक्की कौशल को देखो-पूरी तरह से टल्ली."

सिरसा ने ट्विटर के जरिए दीपिका, रणबीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद, फिल्मकार जोया अख्तर और अयान मुखर्जी सहित अन्य पर करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है.

इस मुद्दे पर सिरसा ने ट्विटर पर एक और ताजा पोस्ट किया, "इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं."

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Karan Johar party Drugs Shiromani Akali Dal leader Manjinder Singh Sirsa karan-johar controversy
Advertisment
Advertisment
Advertisment