/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/08/karanjohar-76.jpg)
यश और रूही के साथ करण जौहर (फोटो: Twitter)
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने गुरुवार को अपने दोनों बच्चों यश (Yash Johar) और रूही (Roohi Johar) का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. पार्टी में सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूर अली खान से लेकर कई स्टार किड्स शामिल हुए.
करण जौहर ने दोनों बच्चों संग केक काटकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया, केक कटिंग का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की '83' में हुई इस दमदार एक्टर की एंट्री, 'न्यूटन' के लिए मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
View this post on Instagram#karanjohar with his cute tiwins
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
यश और रूही की जन्मदिन पार्टी में तैमूर भी पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया.
View this post on Instagram#taimuralikhan with birthday kids ❤️ #yashjohar #roohijohar
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
इस पार्टी में वरुण धवन भी शामिल हुए. वह करण के दोनों बच्चों संग टाइम स्पेंड करते दिखे.
View this post on Instagram#varundhavan with the twins at their birthday bash
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और दीपिका पादुकोण भी पार्टी में मौजूद थे. दोनों की सेल्फी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'किजी और मैनी' का बदल गया नाम, ये है नया Title
View this post on InstagramA post shared by All About Deepika Padukone (@deepikapadukone_iranianfc__) on
बता दें कि करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लेटर लिखकर सरोगेसी से हुए अपने जुड़वा बच्चों की खबर शेयर की थी.
करण से पहले शाहरुख खान, आमिर खान, तुषार कपूर, एकता कपूर और सनी लियोनी भी सरोगेसी से माता-पिता बन चुके हैं.
Source : News Nation Bureau