करण जौहर ने सलमान और शाहरुख को बताया 'एवेंजर्स', बॉलीवुड में सुपरहीरो फिल्मों पर की बात

बॉलीवुड में सुपरहीरो फिल्मों की कमी पर चर्चा करते हुए करण जौहर ने सलमान खान और शाहरुख खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का 'एवेंजर्स' बताया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Karan Johar

Karan Johar ( Photo Credit : File photo)

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) हाल ही में अपने मोस्ट अवेटेड टॉक शो कॉफी विद करण 8 की हालिया रिलीज के कारण सुर्खियों में हैं. खास रूप से, फिल्म मेकर बेहद मुखर और स्पष्टवादी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे हॉलीवुड इंडस्ट्री की तुलना में बॉलीवुड में एवेंजर्स जैसी कम सुपरहीरो फिल्में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी सिनेमा को सुपरहीरो की जरूरत नहीं है क्योंकि इंडस्ट्री में शाहरुख खान और सलमान खान (Shahrukh Khan and Salman Khan) जैसे सुपरस्टार मौजूद हैं. जौहर ने कहा कि ये दोनों मिलकर बॉलीवुड में एवेंजर्स टीम बनाते हैं.

Advertisment

करण जौहर ने बॉलीवुड में सुपरहीरो फिल्में की कमी पर चर्चा की

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, कुछ कुछ होता है के डायरेक्टर ने हॉलीवुड इंडस्ट्री की तुलना में बॉलीवुड में कम सुपरहीरो (Shahrukh Khan and Salman Khan) फिल्में होने पर अपनी राय व्यक्त की, जिसने एवेंजर्स सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. इस पर आगे चर्चा करते हुए, करण जौहर ने कहा कि हिंदी सिनेमा में पहले से ही अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान (Shahrukh Khan and Salman Khan) के रूप में सुपरहीरो हैं और दोनों सुपरस्टार एक साथ एवेंजर्स के बराबर हैं.

करण ने सलमान खान और शाहरुख खान को सुपरहीरो बताया

करण जौहर ने कहा, सलमान खान (Shahrukh Khan and Salman Khan) एक सुपरहीरो हैं. आपके पास सुपरहीरो है, आपके पास सलमान खान हैं. अब सलमान और शाहरुख मिलकर हमारे एवेंजर हैं. वे वैसे भी 1,000 आदमियों को अकेले मार देते हैं. वे कोई गलत काम नहीं कर सकते. फिल्म मेकर को विशेष रूप से बड़े पर्दे पर जादुई रोमांस बनाने के लिए जाना जाता है, जिसमें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्में इमोशनल स्टोरी कहने की उनकी प्रतिभा का उदाहरण हैं.

करण जौहर कर रहे अपने शो कॉफी वीथ करन सीजन 8 में होस्ट

आपको बता दें, करण जौहर इस वक्त अपने सबसे पॉपुलर शो कॉफी वीथ करन (koffee with Karan) को होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो की शुरूआती शो में बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एक साथ देखा गया. कपल पहली बार 'कॉफी विद करण सीजन 8' में ऑफिशियली एक साथ कपल के तौर पर सामाने आए और अपने मैरिड लाइफ से जुड़ी मजेदार किस्से शेयर किए. शो के दौरान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने करण जौहर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बातचीत की.

Source : News Nation Bureau

सलमान खान शाहरुख खान Shahrukh Khan superheroes karan-johar Salman Khan करण जौहर
      
Advertisment