करण जौहर ने की ये बड़ी घोषणा (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) को लेकर भी जाने जाते हैं. शो की कोई-न-कोई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन इस बीच आज ये खबर लोगों के बीच चर्चा में है कि उनका ये शो अब फैंस नहीं देख सकेंगे. इस बात की जानकारी करण जौहर (Karan Johar official announcement) ने खुद ट्वीट कर दी थी. जिसके चलते वे काफी ज्यादा निराश हो गए थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि अपनी कॉफी पिलाने करण जौहर वापस जरूर लौटेंगे. ऐसे में फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको ये पूरा मामला बताने वाले हैं.
View this post on Instagram
करण जौहर ने जानकारी देते हुए लिखा था, 'कॉफी विद करण पिछले 6 सीजन से मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है. लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि पॉप कल्चर में हमारा ये शो कुछ खास नहीं कर पाया. इसी वजह से भारी मन के साथ ये घोषणा कर रहा हूं कि कॉफी विद करण वापस नहीं आ रहा है.' करण की ये अनाउंसमेंट (Koffee With Karan not returning) सामने आने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा था. लेकिन अब करण ने एक और घोषणा की है. जिससे फैंस के चेहरे पर खुशी आ गई है.
View this post on Instagram
बता दें कि सेलिब्रिटी चैट शो जल्द ही वापसी (Koffee With Karan not cancelled) कर रहा है और अब इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया (Karan Johar instagram) का सहारा लेते हुए बताया, 'कॉफी विद करण वापस नहीं आ रहा है...टीवी पर! क्योंकि हर अच्छी स्टोरी को एक अच्छे ट्विस्ट की जरूरत होती है. मुझे ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि कॉफी विद करण का 7वां सीजन डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. भारत के कई दिग्गज कलाकार शो में कॉफी के साथ अपने किस्से शेयर करने वाले हैं. अब अफवाहों को शांत करने की जरूरत है और अब गहराइयों में जाकर प्यार, त्याग और हर चीज पर बात करने की जरूरत है, जो पिछले कुछ सालों से चला आ रहा है.' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में ये भी लिखा, 'पहले से भी ज्यादा जरूरी अनाउंसमेंट'. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. जिस पर आम लोगों से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है और शो के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है.