मैडम तुसाद में जाने वाले पहले भारतीय फिल्म मेकर बने करण जौहर, शेयर की ये तस्वीर

बॉलीवुड के एक्टर ही नहीं कुछ डायरेक्टर भी विश्व भर में फेमस है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मैडम तुसाद में जाने वाले पहले भारतीय फिल्म मेकर बने करण जौहर, शेयर की ये तस्वीर

बॉलीवुड के एक्टर ही नहीं कुछ डायरेक्टर भी विश्व भर में फेमस है।

Advertisment

इस लिस्ट में करण जौहर का नाम सबसे पहले आता है। वह पहले भारतीय फिल्म मेकर हैं, जिनका लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू लगने जा रहा है। वैक्स स्टैच्यू बनाने के लिए 12 अप्रैल को मैडम तुसाद म्यूजियम के क्रिएटिव डायरेक्टर की करण जौहर के साथ मुलाकात हुई थी।

करण ने गुरुवार को ट्विटर पर एक फोटो साझा की जिसमें वह अपने एक हाथ में ब्रीफकेस और दूसरे हाथ में एक डिब्बा पकड़े हैं जिसमें मोम पर उनके हथेली का निशान है। इसके अलावा करण के पास ही एक टेबल पर उनकी आत्मकथा 'एन अनसूटेबल बॉय' रखी नजर आ रही है। 

इस फोटो के साथ अपने संदेश में करण ने कहा, 'प्रतिष्ठित मैडम तुसाद संग्रहालय में शामिल होने वाले पहले भारतीय फिल्मकार बनने पर गर्व है। लंदन की पूरी टीम को धन्यवाद, जो कठिन परिश्रम कर रही है। मैं इस संग्रहालय में अपने पुतले के बारे में जल्द ही जानकारियां साझा करूंगा।'

काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरूख खान स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ होता' के निर्देशन से करण जौहर ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इस साल 'कुछ कुछ होता' के 20 साल पूरे हो जाएगे। वहीं उनके पापुलर शो 'कॉफी विद करण' का इस अक्टूबर में छठा सीजन होगा।

जानकारी के मुताबिक इस साल के आखिरी में करण का स्टैच्यू लगेगा।

इसे भी पढ़ें: 'कलंक' में माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी 21 साल बाद आएगी नज़र, पोस्टर में हुआ ऐलान

Source : News Nation Bureau

Madame Tussauds karan-johar
      
Advertisment