/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/09/fear-karan-10.jpg)
करण जौहर (ट्विटर)
फिल्म-प्रेमियों को कई रोमांटिक फिल्म का स्वाद चखा चुके निर्माता करण जौहर जल्द ही हॉरर शैली फिल्म में कदम रखने वाले हैं. करण जौहर ने ट्वीट कर बताया कि धर्मा प्रोडक्शन एक हॉरर फिल्म की एंकरिंग कर रहा है.
उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा हुआ था, "धर्मा प्रोडक्शन डर के नए फ्रेंचाईजी की एंकरिंग कर रहा है. 15 नवंबर 2019. इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "फिल्म की घोषणा सोमवार को होगी. जुड़े रहे." वैसे इससे संबंधित अन्य जानकारियाों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
Karan Johar to make a fresh announcement... pic.twitter.com/zhw6EFFSIR
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2019
फिल्म निर्माता फिलहाल अपने फैंटेसी एडवेंचर आधारित फिल्म 'ब्राह्मास्त्र' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 13' में होंगे कौन-कौन? इन स्टार्स ने किया मना
इसके अलावा करण की तख्त भी रिलीज होने वाली है.ये फिल्म मल्टीस्टारर होगी. जिसमें रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और करीना कपूर जैसे सितारे होंगे.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau