शाहरुख खान ने खोला राज, कहा- इन दो लोगों ने पूरा किया उनका हर ख्वाब

शाहरुख को आखिरी बार आनंद एल. राय की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं.

शाहरुख को आखिरी बार आनंद एल. राय की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शाहरुख खान ने खोला राज, कहा- इन दो लोगों ने पूरा किया उनका हर ख्वाब

अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि फिल्मकार करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने उनके हर उस सपने को पूरा किया है जिन्हें वह देखा करते थे. शाहरुख ने सोमवार को अपने संग करण और आदित्य के एक कोलाज को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन यदि उन्हें सही दिशा नहीं मिलती है तो उनके मायने नहीं रहते हैं. इन दोनों ने मेरे हर उस सपने को पूरा किया जिसे मैंने देखा था और इससे भी ऊपर इन्होंने हर उस सपने को पूरा किया जिसे दोनों ने अपने लिए देखा था."

Advertisment

शाहरुख ने यह भी कहा कि इस तस्वीर को उन्होंने इसलिए साझा किया है क्योंकि ये दोनों फिल्म निर्माता उनकी जिंदगी में अहम स्थान रखते हैं. शाहरुख, 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में करण के साथ काम कर चुके हैं.

इसके साथ ही शाहरुख 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'जब तक है जान', 'वीर-जारा' और 'रब ने बना दी जोड़ी' सहित कई और मशहूर फिल्मों में आदित्य चोपड़ा संग काम कर चुके हैं.

शाहरुख को आखिरी बार आनंद एल. राय की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं.

Shah Rukh Khan karan-johar Kajol Rani Mukerji Dream Aditya Chopra Kuch Kuch Hota Hai Ae Dil Hai Mushkil My Name Is Khan dilwale dulhania le jayenge
Advertisment