Karan Deol Wedding: सज-धजकर डैशिंग दूल्हा बने करण देओल, देखें वेडिंग वीडियो

करण देओल अपनी मंगेत्तर द्रिशा आचार्य से के साथ सात फेरे लेंगे. कपल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. शादी के एक बड़ा वेडिंग रिसेप्शन भी रखा जाएगा.

करण देओल अपनी मंगेत्तर द्रिशा आचार्य से के साथ सात फेरे लेंगे. कपल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. शादी के एक बड़ा वेडिंग रिसेप्शन भी रखा जाएगा.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
karan Deol Wedding

karan Deol Wedding( Photo Credit : Social Media)

karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की आज 18 जून को शादी है. एक्टर आज अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. करण देओल घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंच गए हैं. साथ में दादा धर्मेंद्र, पापा सनी देओल और चाचू बॉबी देओल भी एकदम हीरो लुक्स में नजर आ रहे हैं. लाइट शेड गोल्डन शेरवानी में दूल्हा बने करण देओल काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

Advertisment

पैपराजी विरल भयानी के इंस्टा पेज पर करण देओल की वेडिंग के वीडियो सामने आए हैं. इनमें करण देओल घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचे हैं. देओल परिवार एक सिंपल पंजाबी वेडिंग कर रहे हैं. इस इंटिमेंट सेरेमनी में सिर्फ फैमिली और दोस्त ही शामिल हुए हैं. घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचे करण के साथ उनके पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल भी हैं. 

करण के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट शेड गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी है. साथ में पारंपरिक सरदार वाली पगड़ी बांधे करण काफी जंच रहे हैं. उन्होंने इस लुक को मैचिंग जूलरी से कंप्लीट किया है. पिता के साथ करण घोड़ी से उतकर मंडप की ओर जाते नजर आ रहे हैं. पापा सनी के चेहरे पर बेटे की शादी की खुशी साफ झलक रही है. 

एक वीडियो में धरम पाजी पोते की शादी में खुशी से भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वहीं बॉबी देओल और अभय देओल भी शादी में शामिल होते दिख रहे हैं.  

बता दें, करण देओल अपनी मंगेत्तर द्रिशा आचार्य से के साथ सात फेरे लेंगे. कपल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. शादी के एक बड़ा वेडिंग रिसेप्शन भी रखा जाएगा. वहीं इसमें बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. संगीत सेरेमनी में भी रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स ने शिरकत की थी. 

Source : News Nation Bureau

बजरंगी भाईजान 2 Bollywood News Sunny Deol सनी देओल Sunny Deol son karan deol Karan Deol wedding करण देओल करण देओल वेडिंग Karan Deol sangeet ceremony Sunny Deol dance video
Advertisment