Karan Deol Wedding: करण की शादी में झूमकर नाचे सनी और बॉबी देओल, भाइयों की बॉन्डिंग देख दिल हो जाएगा खुश

बॉबी देओल को 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' पर नाचते हुए देखा जा सकता है. वहीं सोनू निगम ने इस गाने को गाया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Karan Deol Wedding

Karan Deol Wedding( Photo Credit : social media)

सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी कर ली है. शादी के वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें दुल्हा-दुल्हन को मंडप में बैठे देखा जा सकता है. वहीं सनी देओल और बॉबी देओल ने तो अपनी नई नवेली बहू को बेटी मान लिया और दोनों इस शादी में बेहद खुश नजर आए. सनी और बॉबी की बॉन्डिंग ने तो सबको इम्प्रेस कर दिया है. मानव मंगलानी के अकाउंट से उनका ये वीडियो शेयर किया गया है. 

Advertisment

बॉबी देओल को 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' पर नाचते हुए देखा जा सकता है. वहीं सोनू निगम ने इस गाने को गाया है. फैमिली का ये जोश और बॉन्ड देखकर दर्शक इनके परिवार के दीवाने हो गाए. दोनो भाइयों की परफॉर्मेंस ने शादी में चार चांद लगा दिए हैं.उनके इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. एक ने लिखा,  ये होता है परिवार और शादी. दूसरे ने लिखा-बॉलीवुड से हटके परिवार है इनका. अन्य ने लिखा, ये काम सिर्फ सोनू निगम के गाने ही कर सकते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, वेरी वेरी ब्यूटीफुल. उनकी इस वीडियो पर कई लोगों ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. वीडियो पर 31 हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

इंस्टाग्राम पर बॉबी देओल ने शेयर की थी फोटो

वहीं संगीत सेरेमनी में 87 साल के धर्मेंद्र ने भी पूरे जोश के साथ अपने पोते करण के साथ यमला पगला दीवाना के टाइटल सॉन्ग पर डांस किया. इस दौरान उन्हें ब्राउन सूट में नजर आए. दोनों ने साथ में गाने का हुक स्टेप भी किया. बॉबी देओन ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में वे दूल्हा-दुल्हन बने करण और दृशा के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी तान्या देओल और बेटे साथ दिखाई दे रही है. 

Source : News Nation Bureau

latest-news Sunny Deol Son Karan Deol Bollywood News Today news karan deol sunny deol news Bobby Deol Karan Deol Photos
      
Advertisment