/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/02/rishikapoorfamilyreaction-40.jpg)
ऋषि कपूर के निधन पर परिवार का रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो की फेहरिस्त में शामिल ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को निधन हो गया है. पिछले 2 साल से बीमार चल रहे ऋषि कपूर के इस दुनिया से जाने का गम आज सभी को है लेकिन उनके परिवार पर क्या गुजर रही होगी ये हम सोच भी नहीं सकते. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत के बाद उनके परिवार ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर तस्वीरों और पोस्ट के जरिए जाहिर किया. किसी ने पुराना वीडियो डाला तो किसी ने यादों के पिटारे से पुरानी तस्वीरें शेयर की आज हम आपको दिखाएंगे कि ऋषि कपूर को उनके परिवार ने कैसे याद किया.
सबसे पहले बात करते हैं ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की. नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के जाने के बाद परिवार के तरफ से एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी देते हुए उनके आखिरी पलों के बारे में भी बताया. इस पोस्ट में नीतू ने लिखा, 'हमारे प्रिय, ऋषि कपूर का आज 8:45 मिनट पर अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले 2 सालों से ल्यूकेमिया से पीड़ित थे. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह हमारे बीच नहीं रहे. वह पिछले 2 सालों से खुद को मजबूत रखने की कोशिश कर रहे थे. अपने इस समय को भी वह जिंदादिली के साथ जीने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: 'मैं दूर से उस अस्पताल को देख रहा हूं...', इरफान खान के लिए संजय मिश्रा ने किया ट्वीट
परिवार की तरफ से आए इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'तबीयत खराब होने के बाद भी परिवार, दोस्त और फिल्में हमेशा उनके दिल में रहीं. उन से जो भी मिलता था, वो ये देख हैरान रह जाता था कि इस बीमारी के बीच भी वे खुश थे और अपनी बीमारी को कभी अपने पर हावी नहीं होने देते थे. वह हमेशा इस बात से खुश रहते थे कि उनके फैन उन्हें इतना प्यार करते हैं. ऋषि की हमेशा यही इच्छा रही, कि उन्हें रोने के बजाय हंस कर विदा किया जाए.'
वहीं ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) लॉकडाउन की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. लेकिन उन्होंने अपनी दुख को सोशल मीडिया पर जाहिर किया. रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पापा आई लव यू, मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. मेरे सबसे मजबूत योद्धा, आपकी आत्मा को शांति मिले, मैं हर दिन आपके फेसटाइम कॉल को याद करूंगी.' काश, मैं वहां आपको अलविदा कहने के लिए पहुंच पाऊं! जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, तब तक के लिए आई लव यू पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं - आपकी मुश्क.'
View this post on InstagramA post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on
ऋषि कपूर की भतीजी करीना कपूर ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ऋषि कपूर सैफ अली खान के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'दो टाइगर्स.' इसके साथ ही एक दूसरे पोस्ट में करीना ने ऋषि कपूर और सैफ अली खान का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों का बिंदास अंदाज नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर और इरफान खान को अब अमूल बटर के विज्ञापन ने दी श्रद्धांजलि, आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीर
इससे पहले करीना ने ऋषि कपूर और पिता रणधीर कपूर के बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बेस्ट ब्वॉयज, जिन्हें मैं जानती हूं... पापा और चिंटू अंकल.'
View this post on InstagramThe best boys I know... Papa and Chintu uncle ❤️❤️
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने अपने चिंटू अंकल को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की. करिश्मा ने अपने पिता और ऋषि कपूर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा परिवार का ध्यान रखते थे. चिंटू अंकल आपके साथ खाने और रेस्टोरेंट के बारे में बात करना मिस करूंगी. #uncle #legend.'
बता दें कि ऋषि कपूर बीते दो साल से ल्यूकेमिया से जंग लड़ रहे थे. 29 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.
Source : News Nation Bureau