मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की है और लिखा है, मिलिए मेरी पत्नी से, मै इससे दीपिका से भी ज्यादा प्यार करता हूं। इससे पहले ट्विटर पर उन्होंने लिखा था, 'मैं उसे अपनी बेटर हाफ तो नहीं कहूंगा लेकिन वह मुझे पूरा करती है। लव यू जिन्नी। मैं इससे बहुत प्यार करता हूं'। यह पहला मौका है जब कपिल ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बोला है। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है कि कपिल और गिन्नी की शादी हो गई है।
उनकी पत्नी का नाम गिन्नी उर्फ भवनीत है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की है
और पढ़ें: कपिल शर्मा ने कर ली है 'शादी', फेसबुक पर शेयर की अपनी पत्नी की तस्वीर
गिन्नी कपिल शर्मा की कॉलेज की दोस्त है। दोनों ने साथ में 2011 में स्टार वन के 'हंस बलिए' में साथ काम कर चुके हैं। इसी शो के दैरान दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ी। गिनी 27 साल की है और पंजाब के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट है। गिनि टेलीविजन में एक जानी मानी अभिनेत्री है। उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया है। फिलहाल गिनी अपने पिता का व्यवसाय संभाल रही है।
और पढ़ें: LIVE: Ind Vs Aus: रहाणे आउट, भारत को चौथा झटका, पुजारा शतक के करीब
Source : News Nation Bureau