कपिल शर्मा की फिल्म ही नहीं कुत्ते का नाम भी 'फिरंगी'

हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने एक नया कुत्ता पाला है, जिसका नाम उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'फिरंगी' के नाम पर रखा है।

हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने एक नया कुत्ता पाला है, जिसका नाम उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'फिरंगी' के नाम पर रखा है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कपिल शर्मा की फिल्म ही नहीं कुत्ते का नाम भी 'फिरंगी'

हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने एक नया कुत्ता पाला है, जिसका नाम उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'फिरंगी' के नाम पर रखा है। फिल्म की शूटिग में व्यस्त कपिल ने शनिवार को ट्विटर पर अपने कुत्ते की तस्वीर साझा की।

Advertisment

कपिल ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे नए दोस्त से मिलिए। 45 दिन का है। मैंने इसका नाम फिरंगी रखा है। मैं अपनी फिल्म के प्रचार की हद तक पहुंच गया हूं।"

वर्ष 2015 की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के साथ बॉलीवुड में कॅरियर की शुरुआत कर चुके कपिल के पास एक जंजीर नामका भी कुत्ता है, जिसे वह 'द कपिल शर्मा शो' में पेश कर चुके हैं।

राजीव ढींगरा द्वारा निर्देशित 'फिरंगी' में इशिता दत्ता भी हैं।

Source : IANS

Kapil Sharma
      
Advertisment