/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/03/28-kapilsunil.jpg)
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा (फाइल फोटो)
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पुराने टीम मेंबर सुनील ग्रोवर को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर सुनील के लिए एक मैसेज पोस्ट किया और बर्थडे विश किया। यह बात जगजाहिर है कि सुनील और कपिल के बीच काफी विवाद हुआ था, जिस वजह से उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था।
कपिल ने ट्विटर पर लिखा, 'सुनील ग्रोवर पाजी को जन्मदिन की बधाई.. भगवान आपको इस दुनिया की सारी खुशियां दे.. हमेशा की तरह बहुत सारा प्यार।'
Wish u a very happy birthday @WhoSunilGrover paji ... may god bless u with all the happiness of this world. Lots of love always :)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) August 3, 2017
वहीं कपिल की टीम मेंबर सुमोना चक्रवर्ती ने भी सुनील को विश किया। उन्होंने सुनील के साथ एक फोटो भी शेयर की। सुमोना ने लिखा, 'जन्मदिन की बधाई... यह साल बहुत ही अच्छा बीते!'
ये भी पढ़ें: अनुष्का के लिए घुटनों पर बैठे मनोज तिवारी तो यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
Happppyyyy Birthdayyyy @WhoSunilGrover
Big hug to u... have an awesome kickass year... 🎈🎈🤗👻😃 pic.twitter.com/93OPrFN1Ps— Sumona Chakravarti (@sumona24) August 3, 2017
विवाद के बाद छोड़ दिया था शो
बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था। इसके बाद सुनील ग्रोवर समेत अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो छोड़ दिया। खबरों की मानें तो सुनील जल्द ही अपना नया शो ला सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: बिग बी की फैमिली ने अवॉर्ड फंक्शन में बांधा समां, देखें तस्वीरें
'द कपिल शर्मा' शो की टीआरपी गिरी
सुनील से विवाद के बाद से ही कपिल के शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। बीच में खबर आई थी कपिल के शो को सलमान खान को शो 10 का दम से रिप्लेस किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बिहार: 'बीफ' पर बजरंग दल की गुंडागर्दी, ट्रक ड्राइवर समेत 3 की पिटाई
Source : News Nation Bureau