/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/10/79-kapilsharma.jpg)
कपिल शर्मा
लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर रहे 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। कपिल शर्मा नए शो के साथ एक बार फिर मनोरंजन का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।
कॉमेडी किंग के नए शो का प्रोमो रिलीज़ हो चुका है। प्रोमो देखने में काफी दिलचस्प है। सोनी टीवी ने प्रोमो ट्वीट करते हुए लिखा, 'लौट कर आ रहा है कपिल शर्मा सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर, कुछ अलग लेकर। इस बार हंसी के अलावा कुछ और भी है जो जायेगा देकर।'
Laut kar aaraha hai Kapil Sharma Sony Entertainment Television par, kuch alag lekar. Iss baar hasi ke alaava kuch aur bhi hai jo jayega dekar. Kya, kab aur kaise? Jaanne ke liye dekhte rahiye @SonyTV@KapilSharmaK9pic.twitter.com/F0I9w6BGnE
— Sony TV (@SonyTV) February 9, 2018
और पढ़ें: एग्जाम को लेकर होने वाले तनाव पर जल्द फिल्म बनाएंगे शूजित सरकार
शो के प्रोमो में कपिल एक ऑटो वाले को ऑफिस छोड़ने के लिए कहते है लेकिन वो कपिल को ले जाने से इंकार कर देता है क्योंकि कपिल के पास काम नहीं है और पहले का हिसाब भी बाकी है। लेकिन तभी उन्हें सोनी टीवी से कॉल आता है और कपिल बस पकड़ मंज़िल की ओर रवाना हो जाते है।
प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल एक बार फिर दर्शकों से बेहद मनोरंजक और दिलचस्प अंदाज में रूबरू होने के लिए तैयार है।
और पढ़ें: शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे पर विराट कोहली को मिला ये खास तोहफा
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद उनके साथी कॉमेडियंस ने शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद कपिल के शो की टीआरपी लगातार गिरती गई।
नए कॉमेडियंस के आने के बावजूद टीआरपी में सुधार न एते हुए आखिरकार शो ऑफ़-एयर हो गया था। कई सितारों ने शो से दूरी बना ली थी जिसके चलते कपिल शर्मा डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।
कपिल को प्रसिद्धि उनके कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' से मिली थी।
और पढ़ें: 102 Not Out: 27 साल बाद नज़र आएगी बिग बी और ऋषि कपूर की जोड़ी, रिलीज हुआ टीज़र
Source : News Nation Bureau