द कपिल शर्मा शो के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं। कपिल शर्मा ने अपने सेट पर जश्न मनाया और अपनी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने टीम के उन सदस्यों को भी धन्यवाद कहा, जो अब कपिल के शो का हिस्सा नहीं हैं। सोनी चैनल ने फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं।
जी हां, कपिल ने वीडियो में टीम मेंबर्स, बैकस्टेज काम करने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जो इस शो का हिस्सा हैं या नहीं भी हैं।'
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा से विवाद के बाद 'सबसे बड़ा कलाकार' में नज़र आएंगे सुनील ग्रोवर और अली असगर
नवजोत सिंह ने साथ रहने की अपील की
इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'मैं इसे किस्मत मानता हूं। वह कहते हैं कि यह एक ऐसा गुलदस्ता है, जिसे भगवान ने बनाया है। यह इंसान के बस में नहीं है कि इतना बड़ा शो 300 एपिसोड तक लगातार चलता रहे। मेरा मानना है और सभी से इल्तिजा है कि इस गुलदस्ते को बिखरने मत दो। इस गुलदस्ते को इकट्ठा रखो और इसकी खुश्बु सभी जगह फैलने दो। यह गुलदस्ता मेरा या तेरा नहीं, पूरे हिंदुस्तान का है।'
यहां देखें वीडियो:
कपिल-सुनील का हुआ था विवाद
बता दें कि सिडनी से वापस लौटते समय विमान में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई हुई थी। खबरों की मानें तो कपिल ने नशे की हालत में सुनील पर जूता फेंका था और टीम के अन्य सदस्यों को भी बुरा-भला कहा था। हालांकि, कपिल ने बाद में ट्विटर पर सुनील से माफी भी मांगी थी और इसे घरेलु मामला बताया था।
ये भी पढ़ें: सोनू निगम ने जारी किया अजान वाला वीडियो, लिखा- गुड मॉर्निंग इंडिया
इन कलाकारों ने किया शो का बहिष्कार
इस घटना के बाद सुनील ग्रोवर ने शो की शूटिंग करने से इनकार कर दिया था। ग्रोवर के समर्थन में अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो का बहिष्कार कर दिया। मुख्य कलाकारों के चले जाने के बाद शो पर काफी बुरा असर पड़ा और टीआरपी भी कम हो गई है। वहीं सुनील ने हाल ही में दिल्ली में एक लाइव शो किया और इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में डॉक्टर मशहूर गुलाटी-रिंकू भाभी के रूप में परफॉर्म किया।
(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau