/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/13/shatrughan-sinha-759-980x449-43.jpg)
द कपिल शर्मा शो (ट्विटर)
एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने के लिए कपिल शर्मा अपने लाफ्टर शो द कपिल शर्मा को लेकर आ गए हैं. वहीं इस शो में सेलेब्स का आना भी शुरू है. हाल ही में कपिल के इस शो में गेस्ट बनकर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ पहुंचे. जहां दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज शो पर खोले.
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने अपनी शादी को लेकर भी खुलासा करते हुए बताया कि वो कैसे पहली बार शत्रुध्न सिन्हा से मिली थीं. पूनम ने बताया कि हम दोनों ट्रेन से पटना से मुंबई जा रहे थे. मैं अपने एक रिश्तेदार की शादी अटेंड कर अपने घर जा रही थी तो वहीं शत्रुघ्न FTII (पुणे) ज्वाइन करने जा रहे थे. हमारी बर्थ एक दूसरे के आमने-सामने थी.
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी लव स्टोरी को याद करते हुए बताया कि जब मेरे बड़े भाई राम सिन्हा और डायेरक्टर एनएन सिप्पी उनकी ओर से रिश्ता लेकर पूनम के पास पहुंचे तो पूनम की मां ने शादी का रिश्ता ठुकरा दिया, उन्होंने मेरी तस्वीर देखकर कहा कि लड़का तो गुंडे जैसा दिखता है. इसके चेहरे पर इतने निशान हैं. दूसरी ओर उनकी बेटी पूर्व मिस इंडिया थीं और बेहद खूबसूरत थीं हालांकि बाद में दोनों के पैरेंट्स मान गए.'
Want to know Shatrughan Ji and Poonam Ji's secret to a happy married life? Find out tonight on #TheKapilSharmaShow at 9:30 PM! @KapilSharmaK9@trulyedward@kikusharda@haanjichandan@Krushna_KAS@bharti_lalli@sumona24@RochelleMRao@shatrugansinha@shatrugansinhapic.twitter.com/jCuX0JHwrX
— Sony TV (@SonyTV) January 13, 2019
शो के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि शादी के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि वाइफ कुछ बोले या ना बोले आप हमेशा 'आई एम सॉरी' बोलते रहना. शत्रुघ्न सिन्हा की इस बात को सुनते ही वहां मौजूद सारे दर्शक हंसने लग गए. बता दें कि शत्रुघ्न-पूनम सिन्हा वाला ये एपिसोड सोनी टीवी पर आज रात 9.30 बजे टेलिकास्ट होगा.
Taiyaar ho jaayiye Bachcha Yadav ke 'jocks' se bhari ek dhamakedaar raat keliye! Dekhiye @YamiGautam aur @VickyKaushal09 ke saath #TheKapilSharmaShow, kal raat 9:30 baje. pic.twitter.com/mfbyiWIP3S
— Sony TV (@SonyTV) January 11, 2019
बता दें कि अब तक कपिल के इस शो में सलमान खान से लेकर विक्की कौशल जैसे स्टार्स गेस्ट बनकर आ चुके हैं. अगर TRP रेटिंग्स के बारे में बात करें तो द कपिल शर्मा शो दूसरे स्थान पर है. जबकि शहर और गांव की रेटिंग्स मिला कर कपिल शर्मा का शो टॉप 5 में है.