कपिल शर्मा के शो में पहुंचे गणेश आचार्य और रेमो डीसूजा ने पहनी साड़ी, अपने लटकों- झटकों से किया जबरदस्त डांस

कपिल के इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है. इसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं.

कपिल के इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है. इसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे गणेश आचार्य और रेमो डीसूजा ने पहनी साड़ी, अपने लटकों- झटकों से किया जबरदस्त डांस

कपिल शर्मा

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने लाफ्टर शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए लोगों को गुदगुदा रहे हैं. आए दिन कपिल के इस शो में कोई न कोई सेलिब्रेटी गेस्ट बनकर आ रहा है. जहां कपिल अपने हंसी-मजाक से उनके साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. कपिल के शो में इस बार मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) और रेमो डीसूजा (Remo DSouza) मेहमान बनकर आएंगे. इस दौरान कपिल शर्मा उनके साथ मिलकर जमकर मस्ती की. सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जो कि अब वायरल हो रहा है.

Advertisment

रिलीज हुए शो के इस प्रोमो वीडियो में रेमो डीसूजा और गणेश आचार्य ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के सुपरहिट सॉन्ग 'पिंगा गा पोरी पिंगा' पर साड़ी पहनकर कर अपने लटकों-झटकों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दोनों के डांस स्टेप्स पर लोगों ने खूब तालियां बजाई.

बता दें कि कपिल के इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है. इसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी शो का हिस्सा हैं. वहीं शो की TRP रेटिंग भी अच्छी है.

Dance Video Kapil Sharma Remo Dsouza saree kapil sharma show Ganesh Acharya
      
Advertisment