/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/30/kapil-remo-39.jpg)
कपिल शर्मा
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने लाफ्टर शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए लोगों को गुदगुदा रहे हैं. आए दिन कपिल के इस शो में कोई न कोई सेलिब्रेटी गेस्ट बनकर आ रहा है. जहां कपिल अपने हंसी-मजाक से उनके साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. कपिल के शो में इस बार मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) और रेमो डीसूजा (Remo DSouza) मेहमान बनकर आएंगे. इस दौरान कपिल शर्मा उनके साथ मिलकर जमकर मस्ती की. सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जो कि अब वायरल हो रहा है.
रिलीज हुए शो के इस प्रोमो वीडियो में रेमो डीसूजा और गणेश आचार्य ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के सुपरहिट सॉन्ग 'पिंगा गा पोरी पिंगा' पर साड़ी पहनकर कर अपने लटकों-झटकों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दोनों के डांस स्टेप्स पर लोगों ने खूब तालियां बजाई.
Comedy ke iss mohalle mein aayein hai Bollywood ke Dance Gurus! Dekhiye unki dher saari masti #TheKapilSharmaShow mein, iss Sunday raat 9:30 baje. @remodsouza@KapilSharmaK9@kikusharda@haanjichandan@Krushna_KAS@bharti_lalli@sumona24@RochelleMRao@banijayasia@apshahapic.twitter.com/HkJNNbmjVF
— Sony TV (@SonyTV) March 29, 2019
Joh hai poore duniya ki hassi, aise hui unke birthday ki dhamakedaar party! Dekhiye #TheKapilSharmaShow mein #KapilBirthdaySpecial episode, iss Sunday raat 9:30 baje. @remodsouza@KapilSharmaK9@kikusharda@haanjichandan@Krushna_KAS@bharti_lalli@sumona24@RochelleMRao@apshahapic.twitter.com/zTHW3UxuDV
— Sony TV (@SonyTV) March 29, 2019
बता दें कि कपिल के इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है. इसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी शो का हिस्सा हैं. वहीं शो की TRP रेटिंग भी अच्छी है.