/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/18/27-kapil.jpg)
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की है और लिखा है, मिलिए मेरी पत्नी से, मै इससे दीपिका से भी ज्यादा प्यार करता हूं।
इससे पहले ट्विटर पर उन्होंने लिखा था, 'मैं उसे अपनी बेटर हाफ तो नहीं कहूंगा लेकिन वह मुझे पूरा करती है। लव यू जिन्नी। मैं इससे बहुत प्यार करता हूं'। यह पहला मौका है जब कपिल ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बोला है। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है कि कपिल और गिन्नी की शादी हो गई है।
कपिल ने दीपिका पादुकोण को भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'दीपू अब मैं तुम्हें मिस नहीं करूंगा।'
@deepikapadukone deepu... now m not gona miss u .. hahahahaha.. love always pic.twitter.com/9cjQKiiEvj
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 18, 2017
इससे पहले भी कपिल का नाम उनकी कथित गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस को लेकर सुर्खियों में रहा हैं। आपको बता दें, प्रीति ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुकी हैं।
और पढ़ें: फुकरे रिटर्न्स का फर्स्ट लुक जारी, 8 दिसंबर को होगी रिलीज
Source : News Nation Bureau