New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/18/22-kapil.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मशहूर कमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने एक लड़की के साथ ट्वीटर पर तस्वीर शेयर की है।
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने एक लड़की के साथ ट्वीटर पर तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह एक लड़की के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मैं उसे अपनी बेटर हाफ तो नहीं कहूंगा लेकिन वह मुझे पूरा करती है। लव यू जिन्नी। मैं इससे बहुत प्यार करता हूं'।
कपिल के इस ट्वीट के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है कि कहीं तस्वीर में जो लड़की है वह कपिल की गर्लफ्रेंड तो नहीं। इससे पहले भी कपिल का नाम उनकी कथित गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस को लेकर सुर्खियों में रहा हैं। आपको बता दें, प्रीति ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुकी हैं।
Will not say she is my better half .. she completes me .. love u ginni .. please welcome her .. I love her so much:) pic.twitter.com/IqB6VKauM5
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 18, 2017
और पढ़ें: कपिल शर्मा की फिल्म ही नहीं कुत्ते का नाम भी 'फिरंगी'
Source : News Nation Bureau