कपिल शर्मा ने अपने नए सीजन के सेट से शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ किया रिएक्ट

कपिल शर्मा की अपने नए सीजन के सेट के पीछे से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. कपिल शर्मा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की महिला एथलीटों के साथ कुछ फोटो ली हैं

कपिल शर्मा की अपने नए सीजन के सेट के पीछे से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. कपिल शर्मा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की महिला एथलीटों के साथ कुछ फोटो ली हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ( Photo Credit : social media)

कपिल शर्मा कॉमेडी के बादशाह हैं, वो अपने सेट पर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब मस्ती करते हैं. अपनी कॉमेडी और चुटकुलों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते रहते हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी उनके शो को खूब पसंद किया जाता है. अब उनका शो टीवी पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है.आप कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन मस्ती से तो खूब वाकिफ हैं आईए अब हम आपको उनकी सेट की पीछे कुछ बातें बताते हैं.

Advertisment

दरअसल कपिल शर्मा की अपने नए सीजन के सेट के पीछे से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. कपिल शर्मा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की महिला एथलीटों के साथ कुछ फोटो ली हैं, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने फोटो पर कैप्शन देते हुए लिखा, ''tkss पर हमारी गोल्डन गर्ल्स की मेजबानी करना एक खुशी की बात थी, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पूरे देश का  सिर गर्व से ऊंचा किया. 1 - @पीवी सिंधू 1 बैडमिंटन में स्वर्ण पदक, 2 - लॉन बाउल में# लवली चौबे स्वर्ण पदक.  3 - @जरीन निखत बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल। 4 - लॉन बाउल में रुपानी टिरके गोल्ड मेडल 5 - लॉन बाउल में # पिंकी सिंह स्वर्ण पदक। तस्वीर 6 - लॉन बाउल नयनमोनिसाइकिया स्वर्ण पदक। 7 - मेरे पास कोई पदक नहीं है लेकिन नए रंग हैं.''उन्होंने फैंस को ये भी बताया, 10 सितंबर को शो नए अवतार के साथ वापसी करने वाला है.उन्होंने हैशटेग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, # कॉमनवेल्थ गेम्स # दकसस द कपिल शर्मा शो# कॉमेडी.

फैंस ने फोटो पर कैसे किया रिएक्ट

फोटो अपलोड होते ही कपिल शर्मा की इस फोटो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए. वहीं उनके फैंस ने भी फोटो पर कमेंट की बौछार कर दी. एक ने लिखा, मिलियन डॉलर स्माइल, दूसरे ने लिखा, डबल चिन किधर गई?? अन्य ने लिखा, ये बहुत ही बढ़िया है. वहीं बहुत सारे लोगों ने फोटो पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.  फोटो में देखा जा सकता है कपिल ने लाइट ब्लू कलर की स्वेटशर्ट पहनी थी. हाल ही में, इस शो के नए सीज़न का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है और पता चला कि कौन से कलाकार द कपिल शर्मा शो में लौट रहे थे. बता दें कपिल शर्मा शो 2016 में शुरू हुआ था, अब तक इसके 387 एपिसोड सामने आ चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma the kapil sharma show comedy sonytv
Advertisment