VIDEO: कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना रिलीज
छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मारने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिरंगी' को लेकर चर्चा में हैं। दो दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।
इस ट्रेलर को इंटरनेट पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है, रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया है।
'फिरंगी' के गाने में कपिल शर्मा अपने मंगा के किरदार में काफी मजेदार लग रहे हैं। अंग्रेजों की तरफ से मिली नौकरी से मंगा काफी खुश और नौकरों की तरह काम करने के बाद भी मस्ती करते हुए नजर आ रहा है।
और पढ़ें: दुबई में वेकेशन मना रही शमा सिकंदर ने शेयर की बिकिनी PHOTOS
इस गाने को सुनिधी चौहान ने अपनी आवाज दी है। गाने का संगीत जितेंद्र शाह ने, जबकि इसे डॉ. देवेंद्र काफिर ने लिखा है।
गाने में दिखाया गया है कि कैसे नौकरी मिलने के बाद किसी व्यक्ति को सबसे ज्यादा खुशी मिलते है और वह नौकरी मिलने के बाद उसी में अपनी खुशियां तलाशने लगता है। खैर, गाने को देखने के बाद भी बहुत इंज्वॉय करेंगे।
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on Oct 26, 2017 at 10:02pm PDT
T 2592 - And this the first film as Producer for Kapil Sharma .. all good wishes .. https://t.co/LI4Y5wufTF ... 😀😀🙏🙏🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 26, 2017
कपिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में 'किस किसको प्यार करूं' फिल्म से की थी। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को खासा पसंद किया गया था। दो साल बाद कपिल एक बार फिर से ईशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ सबको हंसाने को तैयार दिख रहे हैं। 'फिरंगी' कपिल प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। यह 24 नवंबर को रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau