कपिल शर्मा की मां ने की बहू गिन्नी चतरथ की जमकर तारीफ

कपिल शर्मा (kapil Sharma) भी अक्सर अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
The kapil sharma show

Kapil Sharma( Photo Credit : social media)

कपिल शर्मा (kapil Sharma)तो अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. लेकिन इस बार उनकी मां और पत्नी चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. दरअसल, हालही के एपिसोड में कपिल शर्मा के शो में संजीव कपूर, रणवीर बरार और कुणाल कपूर से बातचीत के दौरान कपिल (kapil Sharma) की मां ने बहू गिन्नी चतरथ की जमकर तारीफ की है. जिसे सुनकर हरकोई गदगद हो गया है. वहीं कपिल शर्मा (kapil Sharma) भी अक्सर अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.

Advertisment

यह भी जानिए -  Birthday Special: प्रकाश राज की संपत्ति के आगे बड़े - बड़े स्टार हुए फेल

आपको बता दें, कपिल (kapil Sharma)की मां ने बहू की तारीफ में कहा कि अब वे किचन के बारे में कुछ भी नहीं जानती हैं. कपिल की मां जनक रानी ने आगे कहा, अब किचन में एंटर होने के बाद मैं मसाले चाय पत्ती, शक्कर नहीं ढूंढ पाती. इस पर शो के गेस्ट संजीव कपूर ने कपिल से कहा कि आप इनकी सुविधा के लिए किचन को ठीक से ऑर्गनाइज करवा दीजिए. इस बात पर कपिल की मां ने अपनी बहू की तारीफ करते हुए कहा कि मेरी बहू बहुत अच्छी है मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे ऐसी बहू मिली इसके साथ ही वो बेटे की तारीफ भी करती हैं और कहती हैं मेरा बेटा भी बहुत अच्छा है, जिसके बाद कपिल गदगद हो जाते हैं. 

Kapil Sharma the kapil sharma show Ginni Chatrath
      
Advertisment