New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/28/kapilsad-re-10.jpg)
Kapil Sharma ( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kapil Sharma ( Photo Credit : social media)
कपिल शर्मा का नाम आज किसी का मोहताज नहीं. उनकी कॉमेडी की जितनी तारीफ करो उतनी कम है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Comedy) ने अपने कॉमेडी शो के जरिए घर- घर के साथ लोगो के दिलों में भी जगह बनाई है. आज उनके फैंस देश में नहीं विदेश में भी हैं. लोग बाहर से उनके कॉमेडी शो को देखने आते हैं. वहीं कॉमेडी किंग का एक दूसरा नया शो भी स्टार्ट हुआ है. वो भी कपिल शर्मा के टीवी शो की तरह ही पॉपुलर होता जा रहा है. दरअसल, उनका यह शो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ रहा है.
यह भी जानें - Bollywood Bewafa Sanam: इन स्टार्स ने सरेआम कबूली थी पार्टनर को धोखा देने की बात
आपको बता दें, आज कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का एक इंटरव्यू फिर से वायरल हुआ है. उन्होंने इसमे अपने निजी जिंदगी के कई राज खोल हैं. ये वीडियो 'द अनुपम खेर शो' का है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा था, ये बात आजतक किसी को नहीं मालूम थी लेकिन उन्होंने एक कपड़े की मिल में काम किया था. कपिल ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मैट्रिक के एग्जाम के बाद जब दो-ढाई महीने की छुट्टियां होती हैं तब उन्होंने मिल में काम किया था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Video) ने बताया, ऐसा नहीं था कि उन्हें वो पैसे घर पर देने थे, बल्कि वह एक म्यूजिक सिस्टम खरीदना चाहते थे. कपिल शर्मा ने बताया था, उन्हें 70-80 रुपये दिन के मिलते थे और उन्होंने उन पैसों को जोड़कर 3 हजार रुपये का म्यूजिक सिस्टम लिया था