/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/24/176696848-KimKardashian-6-22.jpg)
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां वेस्ट का कहना है कि जब वह इंस्टाग्राम पर सेक्सी फोटो पोस्ट करती हैं तो उनके पति कान्ये वेस्ट नाराज हो जाते हैं. वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, 'द एलेन डीजेनेरेस शो' पर अपनी उपस्थिति के दौरान किम और एलेन डीजेनेरेस ने किम द्वारा अगस्त में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर के बारे में बात की, जिसमें वह केवल ब्रा और अंडरपेंट पहने रसोई में खड़ी नजर आईं थी.
View this post on InstagramLast night People’s Choice Awards! Thank you for the win!!!! 🏆
A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on
हालांकि, किम (38) ने चार वर्ष बाद स्वीकार किया कि उनके पति उनके इस शॉट से खुश नहीं थे.
किम ने इस बारे में कहा, "इस प्रकार की तस्वीरों को लेकर आपकी अपने पति से अनबन हो सकती है."
जब डीजेनेरेस ने पूछा कि क्या उनकी कामुक तस्वीरें कान्ये को परेशान करती हैं? तो इस पर 'कीपिंग अप विद द कार्दशियन्स' स्टार ने स्वीकार किया कि इससे कान्ये नाराज हो जाते हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)