सड़क हादसे में कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रचना की मौत

इससे पहले कि वह सभी मंदिर पहुंचते मगाड़ी तालुक के पास उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें रचना और जीवन की मौके पर ही मौत हो गई।

इससे पहले कि वह सभी मंदिर पहुंचते मगाड़ी तालुक के पास उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें रचना और जीवन की मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सड़क हादसे में कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रचना की मौत

कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रचना (फाईल फोटो)

एक सड़क हादसे में कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रचना और एक अन्य एक्टर की मौत हो गई है, वहीं कुछ कलाकार घायल हो गए हैं।

Advertisment

दरअसल, टाटा सफारी कार में रचना अपने को-एक्टर और दोस्त जीवन के साथ कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर जा रही थीं। जीवन गाड़ी चला रहे था और उनके साथ कुछ दूसरे दोस्त भी थे।

लेकिन इससे पहले कि वह सभी मंदिर पहुंचते मगाड़ी तालुक के पास उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें रचना और जीवन की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि रचना महानदी, त्रिवेणी संगम और मधुबाला जैसे चर्चित शो में काम कर चुकी हैं।

और पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर संजय दत्त ने पत्नी मान्यता के साथ की गणपति की आरती

Source : News Nation Bureau

Kannada TV actress Rachna
Advertisment