सैंडलवुड (कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री) के मशहूर प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर एल एन शास्त्री का आज दोपहर को उनके निवास स्थान नागरभावी पर निधन हो गया है। खबरों की मानें तो 46 वर्षीय शास्त्री को लंबे समय से कैंसर था।
एन एन शास्त्री की पत्नी सुमा शास्त्री भी एक सिंगर हैं। उनका एक बेटा और बेटी भी है।
उन्होंने करीब 3000 गाने गाए हैं और 25 से अधिक फिल्मों में म्यूजिक दिया था। साल 1996 में आई फिल्म 'अजगजंतरा' से शास्त्री ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें इसके लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का भी अवॉर्ड मिल चुका था।
एल एन शास्त्री ने 'जनुमगा जोडी' के सुपरहिट गाने 'कोलुमांडे जंगामा देवा' और मल्ला फिल्म के 'करुनाडे काये चाचिडे नोडे' जैसे गानों से अपनी खास पहचान बनाई।
और पढ़ें: कंगना रनौत ने कहा- रितिक रोशन बदतमीजी के लिए मांगे माफी
Source : News Nation Bureau