लॉकडाउन के बावजूद कार से घूमने निकली अभिनेत्री दुर्घटना में हुई घायल

बेंगलुरु में कन्नड़ अभिनेत्री शर्मिला मांद्रे और उनके दोस्त शनिवार को कार दुर्घटना में घायल हो गए.

बेंगलुरु में कन्नड़ अभिनेत्री शर्मिला मांद्रे और उनके दोस्त शनिवार को कार दुर्घटना में घायल हो गए.

author-image
Deepak Pandey
New Update
sharmila mandra

शर्मिला मांद्रे( Photo Credit : फाइल फोटो)

बेंगलुरु में कन्नड़ अभिनेत्री शर्मिला मांद्रे और उनके दोस्त शनिवार को कार दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री और उनके दोस्त लोकेश वसंत महंगी कार से घूमने के लिए निकले थे. उनके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए आईपीसी की धारा और एनडीएमए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisment

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) रविकांत गौड़ा ने बताया कि हाई ग्राउंड्स थाना अंतर्गत रेलवे अंडर ब्रिज के पास जगुआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद वहां पहुंचे दो लोगों ने लोकेश वसंत (35) और शर्मिला मांद्रे (33) को चुनिनघम रोड पर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया.

गौड़ा ने कहा, हमने खुद ही मामला दर्ज किया है. लॉकडाउन लागू है. हम जांच कर रहे हैं कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर वे कैसे निकले. वे मौज मस्ती के लिए निकले थे, यह अक्षम्य अपराध है. हमने उनके खिलाफ एनडीएमए कानून के तहत कार्रवाई शुरू की है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus lockdown bollywood-actress Car Accident Bengaluru Karnatka kannad actress sharmila mandre sharmila mandre
      
Advertisment