Advertisment

कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप ने ली Dabangg 3 में एंट्री, ट्वीट में सलमान को दिया ये खास मैसेज

सलमान खान की फिल्म दबंग सीरीज से हर बार विलेन चेंज हो जाता है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप ने ली Dabangg 3 में एंट्री, ट्वीट में सलमान को दिया ये खास मैसेज

सुदीप (ट्विटर)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' इन दिनों काफी चर्चा में है. अब इस फिल्म में एक और नया नाम जुड़ गया है. कन्नड़ अभिनेता सुदीप ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर दी है.

सुदीप ने अपने ट्वीट में लिखा, "गर्मी असहनीय थी, लेकिन फिर भी यह सेट की एनर्जी पर हावी नहीं हो सकी. वह एक रोमांचकारी दिन था, उम्दा यूनिट, अच्छे लोग और सेट पर लगाया गया जिम ऊपर से एक अलग बोनस था. 'दबंग 3' की पहले दिन की शूटिंग चेहरे पर मुस्कान के साथ पूरी हो गई. मुझे घर जैसा महसूस कराने के लिए सलमान खान का धन्यवाद."

उन्होंने सलमान के साथ अपनी एक फोटो भी पोस्ट की जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया. सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. इसमें वह रज्जो के अपने किरदार को दोहराएंगी.

बता दें कि सलमान खान की फिल्म दबंग सीरीज से हर बार विलेन चेंज हो जाता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में दो विलेन नजर आएंगे. फिल्म में सुदीप पहले विलेन के रोल में होंगे तो दूसरे विलेन के लिए तेलुगु स्टार जगपति बाबू को कास्ट करने की योजना है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Salman Khan Dabangg 3 Sonakshi Sinha Sudeep
Advertisment
Advertisment
Advertisment