ऋतिक रोशन और कंगना रनौत (फाईल फोटो)
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद इस कदर मीडिया में गूंजेगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा। दोनों के बीच एक साल पहले से शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस मामले में कंगना रनौत जहां अपने रिलेशनशिप के बारे में सार्वजनिक मंच पर बातें साझा करती नजर आईं, वहीं दूसरी ओर ऋतिक चुप्पी साधे दिखे।
आज ऋतिक रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कंगना के खिलाफ फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि दो हाई प्रोफाइल सेलीब्रिटीज के बीच 7 साल से अफेयर का आरोप है लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मीडिया के पास केवल तथाकथित फोटोशॉप की तस्वीरें ही हैं।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 5, 2017
लेकिन ऋतिक के इस बयान पर कंगना की बहन रंगोली ने सामने आते हुए, अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ऋतिक रोशन और कंगना रनौत एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं।
If u are talking about this picture we don't know who released it but what do you mean by photoshop? @iHrithikpic.twitter.com/KJT7GYRIhm
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
रंगोली ने कैप्शन लिखा,'अपने बयान में आपने कहा कि कंगना ने फोटोशॉप की हुई फोटो पब्लिक की थी। अगर आप इस तसवीर की बात कर रहे हैं तो पता नहीं यह किसने जारी की, लेकिन फोटोशॉप से आपका क्या मतलब है?'
ऋतिक और कंगना रनौत साल 2013 में आई 'कृष 3' फिल्म में एक साथ नजर आए थे। कहा जाता है कि इसके बाद से ही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा था।
और पढ़ें: कंगना के आरोपों पर ऋतिक का पलटवार, कहा- कभी कोई रिश्ता नहीं था
Source : News Nation Bureau