Lok Sabha Chunav Result 2024: कंगना ने मंडी से जीता चुनाव, अरुण गोविल से लेकर राज बब्बर तक बाकी 4 स्टार्स के नतीजे

Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में किस्मत आजमाने वाले फिल्मी सितारों में कंगना रनौत, अरुण गोविल, रवि किशन, मनोज तिवारी, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी जैसे कई कलाकार वोटों की गिनती में आगे चलते हुए जीत हासिल की हैं.

Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में किस्मत आजमाने वाले फिल्मी सितारों में कंगना रनौत, अरुण गोविल, रवि किशन, मनोज तिवारी, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी जैसे कई कलाकार वोटों की गिनती में आगे चलते हुए जीत हासिल की हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
bollywood election candidates

Kangana won the election( Photo Credit : File Photo)

इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में कई फिल्मी सितारों ने भी अपनी किस्मत आजमाई है. मतगणना के रुझानों में कंगना रनौत, अरुण गोविल, रवि किशन, मनोज तिवारी, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी जैसे कई फिल्मी सितारों ने जीत हासिल की है. वहीं हरियाणा की गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर भाजपा उम्मीदवार इंद्रजीत से करीब 52000 वोटों से हार गए हैं. इस बार के लोक सभा चुनाव में बॉलीवुड के इन सितारों में अधिक को बीजेपी ने टिकेट दिया था. जो अपने लोक सभा सीट से चुनाव की दावेदारी कर रहे थे. आइए जानते हैं किस स्टार ने बाजी मारी और किसके हिस्से आई हार.

Advertisment

कंगना रनौत जीत हासिल की

कंगना रनौत ने जीत दर्ज की है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वह कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से 74755 वोटों से आगे हैं. कंगना रनौत को कुल 537022 वोट मिले हैं. जीत के बाद कंगना रनौत ने कहा है कि, 'पीएम मोदी की गारंटी और विश्वसनीयता, लोगों का उन पर जो विश्वास है, उसी का परिणाम है कि आज हम तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं, अब मंडी का भविष्य भी उज्ज्वल होगा'.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BJP Himachal Pradesh (@bjp4himachal)

भाजपा के टिकट पर हेमा मालिनी की भारी जीत

मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी भाजपा ने मथुरा से तीसरी बार लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा और कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर पर 2,93,407 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. हेमा मालिनी को अब तक कुल 5,10,064 वोट मिले हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल भी जीते

उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अरुण गोविल भाजपा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 10585 वोटों से हराया है. 'रामायण' के इस लीड रोल को कुल 546469 वोट मिले हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा जीते

बॉलीवुड सुपरस्टार और टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा सीट से फिर से चुनाव जीता है. उन्होंने बीजेपी से चुनाव लड़ रहे सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को 59564 वोटों से हराया. अभिनेता को 605645 वोट मिले हैं.

भाजपा उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह राज बब्बर को हराए 

राज बब्बर कांग्रेस हरियाणा की गुरुग्राम सीट से पीछे चल रहे हैं. राज बब्बर को भाजपा उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह ने 42547 वोटों से हराया है. अभिनेता को अब तक 555004 वोट मिले हैं.

Source :News Nation Bureau

Kangana won the election Arun govil the election Raj Babbar loss election
      
Advertisment