Advertisment

'रंगून' में कंगना रनौत के किरदार से उठा पर्दा

'रंगून' की शूटिंग इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में हो रही है। फिल्म त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'रंगून' में कंगना रनौत के किरदार से उठा पर्दा

कंगना रनौत का फाइल फोटो

Advertisment

विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'रंगून' की शूटिंग इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में हो रही है। फिल्म त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित है। इसमें कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। रंगून फिल्म की ​कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के इर्द गिर्द घूमती है।

फिल्म में कंगना रनौत के किरदार से पर्दा उठ गया है। कंगना इस फिल्म में मिस जूलिया का किरदार निभायेंगी। मिस जूलिया, जिसके मर्लिन मुनरो की तरह बाल कटे होंगे और एक सफेद घोड़े पर सवार होंगी। 1935 में भी हिन्दी स्टंट फिल्म हंटरवाली काफी लोकप्रिय हुई थी।

ये भी पढ़ें, करीना और सैफ के घर आया तैमूर

हाल ही में एक इवेंट में पहुंची कंगना ने रितिक रोशन के साथ अपने बनते और बिगड़ते रिश्तों पर खुलकर बात की। कंगना ने यह भी बताया कि जैसे ही लोगों के समाने उनके लव-लेटर लीक हुए वो दुनिया के सामने खुद को नेकेड महसूस करने लगीं।

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut
Advertisment
Advertisment
Advertisment