Nawazuddin Siddiqui: पत्नी के साथ चल रहे विवाद में कंगना ने किया नवाजुद्दीन का सपोर्ट , कहा ये

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच काफी दिनों से कानूनी लड़ाई चल रही है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
collage 01

Nawazuddin Siddiqui( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच काफी दिनों से कानूनी लड़ाई चल रही है. मीडिया में दोनों इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दोनों के बीच का विवाद अब काफी आगे बढ चुका और किसीसे छुपा नहीं है. साथ ही अब मिया बीवी के बीच चल रहे इस विवाद में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी एंट्री मार ली है. जी हां आपने सही सुना, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड डीवा कंगना रनौत प्रसिद्ध अभिनेता के समर्थन में सामने आई हैं. 

Advertisment

दरअसल, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सपोर्ट में लिखा, “नवाज सर ने आज तक जो भी कमाया था अपने भाईयों को दे दिया, पूर्व पत्नी जिसे उन्होंने कई साल पहले तलाक दे दिया था, वह उनके साख अपने बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. वह बच्चों के साथ दुबई में रह रही थीं, उन्होंने (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने मुंबई में एक फ्लैट भी खरीदा था … और उन्होंने अपनी मां के लिए एक बंगलौ खरीदा था, उन्होंने मुझसे शेयर किया, मैं अपनी पूर्व पत्नी से कभी नहीं मिला, लेकिन अब अचानक उन्होंने बंगला ले लिया है और वह उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रही है, मैंने अभी देखा कि वह सड़क पर खड़े हैं और वह इतने बड़े स्टार की वीडियो बना रही है, क्या बदमाशी है."

publive-image

आपको बता दें कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्तमान में अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं. अभिनेता की पत्नी ने उन पर न केवल क्रूरता के अधीन होने का आरोप लगाया है, बल्कि यह भी कि नवाजुद्दीन ने कभी भी अपने दूसरे बच्चे को स्वीकार नहीं किया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए आलिया को नवाजुद्दीन से बहस करते हुए देखा जा सकता है, जो उनके बंगले के गेट के बाहर बंद था. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मुझे अपने 18 साल एक ऐसे शख्स को देने का अफसोस है, जिसकी आंखों में मेरी कोई कीमत नहीं है."

यह भी पढ़ें - Rubina Dilaik: रुबीना की बुखार से हुई हालत खराब, शेयर की सूजे चेहरे की तस्वीरें 

इसके अलावा, आलिया ने दावा किया कि उनके पास खाने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं थे, उन्होंने आगे कहा "यह आदमी कभी भी एक महान इंसान नहीं था. उन्होंने हमेशा अपनी पूर्व प्रेमिका, अपनी पूर्व पत्नी का अपमान किया और अब मेरा अपमान कर रहा है और अपने बच्चों को भी निशाना बना रहा है." आलिया ने बॉलीवुड अभिनेता के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में आईपीसी की धारा 498ए, पति या महिला के पति के रिश्तेदार के साथ क्रूरता और आईपीसी की धारा 509 के तहत अपमान का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही, इस मामले की सुनवाई 20 फरवरी को की जाएगी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaliya Siddiqui (@aaliyanawazuddin)

बॉलीवुड न्यूज Nawazuddin Siddiqui divorce Entertainment News Nawazuddin Siddiqui news-nation Aaliya siddiqui Kangana Ranaut Nawazuddin Siddiqui wife news nation tv Bollywood News
      
Advertisment