New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/04/kangana-ranaut-anupam-kher-15.jpg)
Kangana Ranaut, Anupam Kher ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kangana Ranaut, Anupam Kher ( Photo Credit : Social Media)
Anupam Kher Congratulate Kangana Ranaut: एक्ट्रेस औैर BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है. कंगना ने 69,335 वोट हासिल कर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को मात दे दी है. एक्ट्रेस ने जीत के बात जनता का आभार जताया और कहा- समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार.वहीं अब कंगना को भी बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. उन्हें बॉलीवुड के सितारों से भी बधाई मिल रही है.
अनुपम ने दी कंगना को बधाई
एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने अपने X अकाउंट पर कंगना का मोंटाज वीडियो शेयर कर लिखा, 'प्यारी कंगना, तुम्हारी बड़ी विजय पर बधाई हो. तुम रॉकस्टार हो. तुम्हारा सफर बहुत-बहुत प्रेरणादायक रहा है. तुम्हारे लिए, मंडी और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मैं बहुत खुश हूं. तुमने हर बार साबित किया है कि अगर आप फोकस रहकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी हो सकता है. जय हो.'
Dearest @KanganaTeam! CONGRATULATIONS on your HUGE Victory! You are a #ROCKSTAR. Your journey is so so inspirational! So happy for you and the people of #Mandi and #HimachalPradesh. You have proved time and again that if one is focused and works hard तो “कुछ भी हो सकता है”! जय… pic.twitter.com/sMYa9iDT3P
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 4, 2024
कंगना ने जनता का जताया आभार
मंडी में जीत हासिल कर कंगना ने जनता के साथ अपनी खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस ने लिखा- 'समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.' वहीं एक्ट्रेस ने जीत से पहले अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर की थी.फोटो में कंगना की मां उन्हें दही-शक्कर खिलाती नजर आई वहीं उनकी मां उनके माथे पर चूमती भी दिखाई दी. एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'माता ईश्वर का रूप है, आज मेरी मां मुझे दही शक्कर खिलाती हुई'
'किसी को बस्ते पैक करके जाना ना पड़े'
जीत से पहले कंगना ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था- 'ओछी बातें करने का खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा. किसी महिला के बारे में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. BJP को मंडी में जिस तरह से लीड मिली है, जनता ने बेटियों के अपमना को नहीं लिया. मैं कहीं नहीं जा रही हूं, हो सकता है कि किसी और को अपने बस्ते पैक ना करने पड़े.'
Source :News Nation Bureau