कंगना रनौत को डायन तक कहा गया, बेबाक गर्ल ने लिया इस दिग्गज का नाम

उन्होंने इंडस्ट्री के कई निर्माता-निर्देशकों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यहां नेपोटिज्म (Nepotism) के फेर में एक समय उनके मन में सुसाइड का खयाल आया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kangana Ranaut

करण जौहर ने कंगना को इंडस्ट्री से निकालने को कहा था. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अपने बेबाक बयानों से अमूमन विवादों को जन्म देने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस बार फिर करण जौहर पर निशाना साधने को लेकर चर्चा में हैं. बॉलीवुड (Bollywood) में भाई-भतीजावाद पर चल रही बहस में कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या प्रकरण पर भी काफी मुखर हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के कई निर्माता-निर्देशकों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यहां नेपोटिज्म (Nepotism) के फेर में एक समय उनके मन में सुसाइड का खयाल आया था.

Advertisment

करण पर तीखा हमला
2016 की घटना को याद करते हुए कंगना ने कहा, 'मैंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद 19 ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया. तभी मेरे एक्स व्बॉयफ्रेंड ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दिया. इन ब्रांड्स ने मेरे साथ ऐसा होते ही कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिया. सब कुछ इंडस्ट्री में बहुत प्लानिंग के साथ किया जाता है. मुझे इंसानों को खाने वाली और डायन तक कहा गया. करण जौहर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गए और वहां जाकर कहा कि कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए. उसे तुरंत बाहर निकालना चाहिए. वहां हूटिंग हो रही थी. लोग तालियां बजा रहे थे जब मैं नेपोटिज्म के खिलाफ यहां लड़ाई लड़ रही थी.

वापस कर दूंगा पद्मश्री
इससे पहले कंगना ने एक बयान में कहा था कि मुंबई पुलिस ने मुझे बयान देने के लिए बुलाया. मैंने उनको बताया कि अभी मैं मनाली में हूं और क्या मेरा बयान लेने के लिए आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं, लेक‍िन उनका अभी तक मुझे कोई जवाब नहीं मिला. कंगना ने आगे कहा कि मैं बता रही हूं कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी. ऐसे में फिर मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बताया प्लांड मर्डर
इससे पहले कंगना ने अपना एक वीडियो जारी कर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक प्लांड मर्डर बताया था. कंगना ने तल्ख तेवरों के साथ कहा कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि ऐसा करने के लिए उनके दिमाग में तरह-तरह की चीजें भरी गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत के काम को स्वीकार नहीं किया है, उन्होंने 'छिछोरे' जैसी बेहतरीन फिल्म की, लेकिन 'गली ब्वॉय' जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड्स दे दिए जाते हैं. कंगना ने कहा कि यह सुसाइड नहीं, एक तरह से प्लांड मर्डर है.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput Kangana Ranaut karan-johar bollywood nepotism
      
Advertisment