दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका को लेकर दिया बड़ा बयान

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका को लेकर दिया बड़ा बयान

दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार मनोज कुमार ने अभिनेत्री कंगना रानौत की फिल्म 'मर्णिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' देखने के बाद उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं. मनोज कुमार ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया के साथ बातचीत में यह बात कही.

Advertisment

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कंगना पर्दे पर उनका किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं. फिल्म में हर किसी ने शानदार काम किया है लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परदे पर अमर कर दिया."

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में खादी पोशाकों को नीता लुल्ला ने डिजाइन किए हैं.यह फिल्म बाल ठाकरे की फिल्म ठाकरे के साथ बॉक्स ऑफिस से टकराएगी.

Actor Manoj Kumar Kangana Ranaut Jhansi ki Rani Manikarnika
      
Advertisment