/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/22/47-collageimage.jpg)
कंगना रानौत की मोट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज डेट आउट हो गई है। फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसके साथ ही एक बार फिर कंगना रनौत और ऋतिक रोशन आमने सामने होंगे।
इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, 'तारीख याद कर लीजिये, 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी 2019 (गणतंत्र दिवस) को रिलीज होगी। फिल्म को कृष निर्देशित कर रहे है और इसके प्रोड्यूसर जी स्टूडियोज और कमल जैन है।'
Mark the date: #Manikarnika -The Queen Of Jhansi to release on 25 Jan 2019
... Stars Kangna Ranaut... Directed by Krish... Produced by Zee Studios and Kamal Jain. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2018
अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो रही इस फिल्म का सामना ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' से होगा। इस फिल्म में वह बिहार में आईआईटी की कोचिंग कराने वाले आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे।
#Super30, the Anand Kumar biopic that was slated for release on 23 Nov 2018, will now release on 25 Jan 2019... Stars Hrithik Roshan... Directed by Vikas Bahl... #RepublicDayWeekend
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2018
वहीं 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं अंकिता लोखंडे रानी लक्ष्मीबाई की राजदार 'झलकारी बाई' और अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे की भूमिका में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: 'बालिका वधु' एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की BMW ने गाड़ियों में मारी टक्कर
Source : News Nation Bureau