बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनोट 'रानी लक्ष्मीबाई' पर बन रही फिल्म में लीड रोल में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म के निर्देशक केतन मेहता ने बताया कि मूवी में वीएफएक्स (VFX) का इस्तेमाल भी किया जाएगा। बायोपिक में लड़ाई-युद्ध वाले सीन वीएफएक्स के जरिए फिल्माए जाएंगे।
केतन मेहता ने एक एजेंसी को बताया कि, 'आजकल ज्यादातर फिल्मों में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फिल्म में युद्ध के कुछ सीन में वीएफएक्स की जरूरत होगी। मेरे लिए रानी लक्ष्मीबाई की कहानी दुनिया की कई आकर्षित करने वाली कहानियों में से एक है।
इस फिल्म के लिए कंगना रनोट काफी उत्साहित हैं। उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए रिसर्च करनी भी शुरू कर दी है। उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी सीखी है। इस फिल्म में कई तरह की भाषाएं बोली जाएंगी।
बता दें कि केतन मेहता ने इसके पहले 'सरदार पटेल', 'मांझी' और 'मंगल पांडे' जैसी फिल्में बनाई हैं। वहीं, कंगना रनोट के साथ उनकी ये पहली फिल्म होगी।
कंगना अभी अपनी अगली फिल्म 'सिमरन' की शुटिंग में बिजी हैं। इसके बाद ही वो 'रानी लक्ष्मीबाई' की शूटिंग शुरू करेंगी।
Source : News Nation Bureau