logo-image

ट्विटर सस्पेंड होने के बाद कंगना को आया गुस्सा, बोलीं- तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी

कंगना (Kangana Ranaut Twitter) का तांडव को लेकर किया गया ट्वीट कई लोगों ने  'हिंसा को बढ़ावा' देने वाला बताते हुए ट्विटर पर रिपोर्ट किया. जिसके बाद कंगना का अकाउंट कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था

Updated on: 20 Jan 2021, 04:36 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज से भरे ट्वीट की वजह से सुर्खियों में छा गई हैं. कंगना ने सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर कल एक ट्वीट करते हुए डायरेक्टर अली अब्बास जफर की आलोचना की थी. कंगना (Kangana Ranaut Twitter) का तांडव को लेकर किया गया ट्वीट कई लोगों ने  'हिंसा को बढ़ावा' देने वाला बताते हुए ट्विटर पर रिपोर्ट किया. जिसके बाद कंगना का अकाउंट कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस बात से नाराज कंगना ने अब ट्वीट करते हुए लिबरल्स को धमकाते हुए कहा है कि तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.'

यह भी पढ़ें: 'ड्रैगन फ्रूट' का नाम बदलने पर जावेद अख्तर का आया रिएक्शन, बोले- अंगों के नाम भी बदल देंगे...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लिबरल लोग अपने चाचा जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के सामने जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट पर कुछ समय के लिए पाबंदियां लगा दी गईं. वे मुझे धमका रहे हैं मेरा अकाउंट/मेरी वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है, मगर मेरा रीलोडेड देश भक्त वर्जन एक बार फिर मेरी फिल्मों के जरिए दिखाई देगा. तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.'

यह भी पढ़ें: Sarfarosh 2 : CRPF कर्मियों को समर्पित होगी फिल्म 'सरफरोश 2'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना के इस बेबाक ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि कंगना ने तांडव विवाद पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था.  पहले शांति फिर क्रांति. इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है... जय श्री कृष्ण.' हालांकि इस पर विवाद बढ़ने के बाद कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा'  का ऐलान किया है. इसके अलावा कंगना रनौत 'तेजस' (Tejas), 'धाकड़' (Dhaakad) और 'थलाइवी' (Thalaivi) में भी लीड रोल निभाती नजर आएंगी.