/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/12/kangana-acttion-235-68.jpg)
बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत, जो वर्तमान में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित अपनी आगामी बायोपिक 'जया' के लिए तैयारी में जुटी हैं, उनका कहना है कि पहली बार उनके स्वरूप में ऐसा बदलाव होगा कि दर्शक उनके चेहरे को पहचान नहीं पाएंगे. मंगलवार को गणेश पूजा पंडाल पर मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कंगना ने यह खुलासा किया. उनके साथ उनकी बहन रंगोली भी थी.
कंगना ने कहा, 'मेरे ख्याल से जयललिता के किरदार को पर्दे पर निभाना बेहतरीन एहसास होगा, और पहली बार मैं अपने रूप को परिवर्तित करने जा रही हूं. यह पहली बार होगा जब मुझे स्क्रीन पर अपना चेहरा नहीं दिखेगा. इसके अलावा, जो लोग कनेक्ट करेंगे वे मेरे चेहरे से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. मेरे लिए, यह बहुत अच्छी बात है और मेरा मानना है कि एक कलाकार के रूप में मुझे बहुत नि: स्वार्थ होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: भारत को लेकर वीना मलिक ने फिर उगला जहर, चंद्रयान 2 का मजाक उड़ाते हुए कह दी ये बात
#Update: Kangana to work on four looks spanning different ages in #Jayalalitha biopic... Producers Vishnu Induri and Shailesh R Singh rope in #Hollywood makeup expert Jason Collins <#CaptainMarvel, #BladeRunner2049> for Kangana's makeover... Filming to start post #Diwali.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2019
Directed by AL Vijay, the #Jayalalitha biopic - titled #Thalaivi / #Jaya - will be made in #Hindi, #Tamil and #Telugu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2019
यह भी पढ़ें: Dream Girl Review: एक बार फिर आयुष्मान खुराना मचाएंगे धमाल, 'ड्रीम गर्ल' को मिले ऐसे Review
तमिल में 'थलाइवा' और हिंदी में 'जया' नाम से बन रही इस बायोपिक का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं.
Source : IANS