'धाकड़' बनकर आने वाली हैं कंगना रनौत, बनने वाली हैं जेम्स बॉन्ड

इस फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई कर रहे हैं. फिल्म निर्माता हॉलीवुड के एक प्रमुख एक्शन निर्देशक को खोज रहे हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'धाकड़' बनकर आने वाली हैं कंगना रनौत, बनने वाली हैं जेम्स बॉन्ड

अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाली नायिका केंद्रित एक्शन थ्रिलर, 'धाकड़' में जासूस का किरदार निभाएंगी. कंगना ने कहा, "धाकड़ एक एक्शन फिल्म है और यह बहुत बड़ी फिल्म है. हमारे लिए यह एक ऐसी शैली में जाने जैसा है, जो हिंदी फिल्मों में अभी तक नहीं है. मैं फिल्म में जासूस का किरदार निभा रही हूं."

Advertisment

इस फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई कर रहे हैं. फिल्म निर्माता हॉलीवुड के एक प्रमुख एक्शन निर्देशक को खोज रहे हैं, ताकि विस्तृत दृश्यों को कोरियोग्राफ कर सकें. फिल्म की शूटिंग पूरे भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप में होगी. धाकड़ कंगना की ये फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी. फिल्म में अन्य स्टारकास्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

फिलहाल, शुक्रवार को कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' रिलीज होने वाली है. जिसे प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट किया है. तो वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. ये दूसरी बार है जब कंगना, राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

dhaakad Kangana Ranaut Spy Razneesh Razy Ghai
      
Advertisment