कंगना रानौत (फाईल फोटो)
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रानौत का कहना है कि वह अवार्ड शो से दूर रहने की कोशिश करती हैं।
फिल्म 'क्वीन' की अभिनेत्री ने दिल्ली के एनडीवी यूथ फॉर चेंज कॉन्क्लेव में कहा, 'हमारे अवॉर्ड शो में काफी हेर फेर होते हैं, जैसे वे आपको पहले ही बता देंगे कि आपको यह पुरस्कार मिलेगा, लेकिन इसके बदले वे आपसे परफोर्मेंस देने के लिए कहेंगे। मैं इन सब से दूर रहने की कोशिश करती हूं।"
फिल्म 'सिमरन' में सह-लेखन का श्रेय कंगना को दिए जाने पर लेखक अपूर्व असरानी ने उनकी आलोचना की थी।
और पढ़ें; गुरमीत सिंह पर ट्विंकल खन्ना बोलीं- 'जब लव चार्जर की बैट्री खत्म हुई'
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इसमें अभिनय और लेखन किया है, फिल्म के निर्देशन में कोई योगदान नहीं दिया है और अगर उन्होंने किया होता तो वह खुलकर गर्व के साथ बतातीं।
हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'सिमरन' 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें: टीवी टीआरपी रेटिंग: खतरों के खिलाड़ी, लिटिल चैम्पस के साथ तारक मेहता का टॉप 3 में जलवा कायम
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us