New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/26/collage-12-20.jpg)
Kangana Ranaut( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kangana Ranaut( Photo Credit : Social Media)
Kangana Ranaut Statements On Baijnath Temple : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती हुईं नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ मंदिर (Baijnath Temple) में कुछ यंगस्टर्स को वेस्टर्न कपड़ों में देखा गया, जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने मंदिर के अंदर ऐसे कपड़ों पर रोक लगाने की मांग की है. अब उसी यूजर के पोस्ट पर कंगना ने अपना रिएक्शन शेयर किया है.
These are western clothes, invented and promoted by white people, I was once at the Vatican wearing shorts and t shirt, I wasn’t even allowed in the premises, I had to go back to my hotel and change…. These clowns who wear night dresses like they are casuals are nothing but lazy… https://t.co/EtPssi3ZZj
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 26, 2023
वायरल पोस्ट पर कंगना का रिएक्शन -
कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'ये वेस्टर्न कपड़े हैं, जिन्हें गोरे लोगों ने बनाया है और इसे प्रमोट किया है. और प्रचारित किए गए, मैं एक बार वेटिकन में शॉर्ट्स और टीशर्ट में थी और मुझे परिसर में भी जाने की अनुमति नहीं थी. मुझे होटल वापस जाकर कपड़े बदलने पड़े. नाइट ड्रेस पहनने वाली ये जोकर कैजुअल कपड़ों में कुछ और नहीं बल्कि आलसी और बेवकूफ हैं, मुझे नहीं लगता कि वे कोई और मंशा होगी, इन बेवकूफों के लिए सख्त नियम होने चाहिए…' कंगना का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसपर काफी लोग अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहे हैं. वैसे कंगना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं.
वायरल पोस्ट -
यूजर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, 'ये हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का दृश्य है. वे बैजनाथ मंदिर ऐसे पहुंचे हैं जैसे किसी पब या नाइट क्लब में गए हो. ऐसे लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए. मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूं. यह सब देखकर अगर मेरी सोच को छोटा या बुरा कहा जाए तो वो भी मंजूर है.'
यह भी पढ़ें : Aditi Rao Hydari Cannes Look : अदिति राव के कान्स लुक ने बटोरीं सुर्खियां, बेहद क्लासी लगी फोटोज