logo-image

8 'आतंकियों' का नाम लेकर कंगना रनौत ने कहा, बॉलीवुड को बचाना होगा

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस सयम अपने बेबाक अंदाज और ट्वीट्स की वजह से पूरे बॉलीवुड के निशाने पर आ गई हैं. कंगना रनौत अपने ट्वीट्स के जरिए लगातार सत्ता में बैठी उद्धव सरकार को भी चुनौती दे रही हैं

Updated on: 19 Sep 2020, 06:51 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि हमें फिल्म उद्योग को विभिन्न प्रकार के आतंकवादियों से बचाने की जरूरत है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार के ट्वीट में लिखा, 'लोगों का मानना है कि हिंदी फिल्म उद्योग भारत की सबसे बड़ा है, जो बिल्कुल गलत है. तेलुगू फिल्म उद्योग ने खुद को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है, जिसे भारत में कई भाषाओं में कई फिल्मों को रामजी हैदराबाद में फिल्माया जा रहा है.'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कथित तौर पर उत्तर प्रदेश में 'सबसे बड़ी फिल्म सिटी' बनाने की योजना के बाद यह बात सामने आई है.

कंगना ने लिखा, 'मैं योगी आदित्यनाथ जी की इस घोषणा की सराहना करती हूं. हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की जरूरत है. सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म उद्योग की जरूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाता है. हम कई आधार पर इसे विभाजित करते हैं, जिसका लाभ हॉलीवुड फिल्मों को मिलता है. एक उद्योग, लेकिन कई फिल्म सिटीज.'

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान के साथ हैवानियत हुई थी, जानें तब कौन-कौन वहां था मौजूद

कंगना ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ डब की गई क्षेत्रीय फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज नहीं मिलती है, लेकिन डब की गई हॉलीवुड फिल्मों को मुख्यधारा में रिलीज किया जाता है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बंगाल के इस कलाकार ने बनाई मोम की प्रतिमा

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे ट्वीट में लिखा, 'हमें विभिन्न आतंकियों से इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है. जैसे, भाई-भतीजावाद आतंकवाद, ड्रग्स माफिया आतंकवाद, लिंगभेद आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पाइरेसी आतंकवाद, मजदूरों के शोषण से जुड़ा आतंकवाद, प्रतिभा के शोषण का आतंकवाद.'

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस सयम अपने बेबाक अंदाज और ट्वीट्स की वजह से पूरे बॉलीवुड के निशाने पर आ गई हैं. कंगना रनौत अपने ट्वीट्स के जरिए लगातार सत्ता में बैठी उद्धव सरकार को भी चुनौती दे रही हैं. कंगना रनौत ने जब से मुंबई को पीओके कहा है, तब से यह पूरा मामला शुरू हुआ है.