/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/09/Kangana-Ranaut-730x455-70.jpg)
कंगना रानौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' का जादू बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है. सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ इस फिल्म को देखने के लिए लगातार बनी हुई है. फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है. क्रिटिक्स के अलावा इस फिल्म को दर्शकों ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म मणिकर्णिका ने तीसरे वीक के पहले दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है. अब तक कुल इस फिल्म ने 85.80 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
वहीं मणिकर्णिका (Manikarnika) को देखने के बाद दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने कंगना की जमकर तारिफ की. कंगना के फैंस उनकी दमदार एक्टिंग को देखने के बाद उनके लिए तीसरे नेशनल अवार्ड की मांग भी कर रहे हैं. इससे पहले कंगना को क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं.
#Manikarnika is steady... Should witness an upward trend on [third] Sat and Sun... [Week 3] Fri 1.25 cr. Total: ₹ 85.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 9, 2019
बता दें कि मणिकर्णिका में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में खादी पोशाकों को नीता लुल्ला ने डिजाइन किए हैं.