कंगना रनौत की बहन रंगोली का Viral Tweet कहा- 'सुनैना रोशन मुस्लिम लड़के से करती हैं प्यार इसलिए पीटता है रोशन परिवार'

रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा,' सुनैना रोशन कंगना से मदद मांग रही हैं क्योंकि वो दिल्ली के एक मुस्लिम युवक से प्रेम करती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
कंगना रनौत की बहन रंगोली का Viral Tweet कहा- 'सुनैना रोशन मुस्लिम लड़के से करती हैं प्यार इसलिए पीटता है रोशन परिवार'

(फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली (Rangoli Chandel) अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती रही हैं. कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'रंगून' में कंगना रनौत के साथ Kiss पर शाहिद कपूर ने अब किया ये बड़ा खुलासा

रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा,' सुनैना रोशन कंगना से मदद मांग रही हैं क्योंकि वो दिल्ली के एक मुस्लिम युवक से प्रेम करती हैं. पिछले हफ्ते एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें (सुनैना को) थप्पड़ मारा, उनके पिता ने भी उन्हें मारा, उनका भाई उन्हें जेल पहुंचाना चाहता है.'

यह भी पढ़ें: Salman Khan Workout Video: कुछ इस तरह वर्कआउट करते नजर आए दबंग खान, देखकर फैंस हो गए दीवाने

रंगोली (Rangoli Chandel) ये Tweet कर नहीं रुकी उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा,' मुझे डर है कि सुनैना की फैमिली उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है. मैं ये सब पब्लिकली इसलिए बता रही हूं क्योंकि सुनैना लगातार कंगना को कॉल कर मदद मांग रही हैं. कंगना को समझ नहीं आ रहा है कि वो सुनैना की कैसे मदद करें.'

'कंगना ऋतिक की बहन सुनैना का नंबर ब्लॉक कर चुकी लेकिन हमें उसकी सुरक्षा का डर है. हर किसी को उस इंसान से प्यार करने का अधिकार है, जिसे वह चाहता है. आशा करती हूं कि इन चीजों से रोशन पीछे हटेंगे.'

यह भी पढ़ें- Exclusive: 'दबंग 3' में इस बार दिखेगी ये एक्ट्रेस, बन सकती 'रज्जो' की सौतन

बता दें कि कंगना की फिल्म 'मेंटल है क्या' इसी साल 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को एकता कपूर ने डायरेक्ट किया है. कंगना के साथ इस फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. कंगना रनौत फिल्म में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं जो मेंटल कंडीशन से गुजर रही है.

HIGHLIGHTS

  • रंगोली चंदेल ने सुनैना रोशन के लिए किया ट्वीट
  • रंगोली ने ऋतिक रोशन के परिवार पर साधा निशाना 
  • कंगना की फिल्म 'मेंटल है क्या' इसी साल 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है

Source : News Nation Bureau

Kangana Vacation Pics Kangana Movies rangoli-chandel Kangana Ranaut Hrithik Roshan sister love muslim Rangoli Chandel tweet on sunaina roshan Mental Hai Kya Movie Bollywood News
      
Advertisment