बॉलीवुड में कुछ कंट्रोवर्सी ऐसी हैं, जो शायद ही कभी खत्म हो पाएंगी। ऐसी ही एक कंट्रोवर्सी बेबाक क्वीन कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच है , जो एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाई हुई है।
एक न्यूज चैनल में अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासे करने के बाद ट्विटर जंग के मैदान में बदला हुआ नजर आ रहा है।
इस विवाद में अपनी तीखी बयानबाजी से कंट्रोवर्सी में टॉप पर रहने वाले केआरके को कंगना की बहन रंगोली के गुस्से का सामना करना पड़ा है। केआके अपने विवादित टवीट्स को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है।
आदित्य पंचोली की पत्नी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, आदित्य और कंगना का रिलेशन चार साल से ज्यादा तक चला था।
और पढ़ें: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा बॉलीवुड में रखेंगी कदम, लीड रोल में होंगे ये सुपरस्टार
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर कंगना आदित्य से 2005 में मिली थीं और 2007 में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया तो यह सिर्फ साढ़े 4 साल ही कैसे हुए?'
इस विवाद में कूदने वाले केआरके ने लिखा,' कंगना 2005 में आदित्य से मिली की और उसकी फिल्म अप्रैल 2006 में रिलीज हुई ? मेरे पास 5 गवाह है कि कंगना-आदित्य से 2003 में मिली थी।'
कमाल के इस ट्वीट के बाद गुस्से रंगोली ने एक के बाद के ट्वीट की लाइन लगा दी। उन्होंने केआरके से सबूत की मांग की और यहां तक कि कंट्रोवर्सी किंग को बिकाऊ कुत्ता तक कह डाला।
कंगना अपनी आगामी फिल्म सिमरन में नजर आएंगी। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इस साल 15 सितंबर को रिलीज हो रही है।
यह फिल्म एक एनआरआई नर्स संदीप कौर की जिंदगी से प्रेरित है।
उन्हें पिछले साल बैंक में चोरी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने अपने गैंबलिंग (जुआ) कर्ज को चुकाने के लिए चोरी की थी।
और पढ़ें: राजकुमार राव ने पूरी की 'बोस' की शूटिंग, बढ़ाया था 11 किलो वजन
Source : News Nation Bureau