logo-image

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट हुआ बंद, इस सेलिब्रिटी ने भी की थी शिकायत

रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) अपने ट्विटर अकाउंट के निलंबन की वजह से सोशल मीडिया पर #RangoliChandel हैशटैग के साथ ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हैं

Updated on: 17 Apr 2020, 12:32 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. लेकिन इस बार रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) अपने ट्विटर अकाउंट के निलंबन की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. ट्विटर पर #RangoliChandel ट्रेंड होने लगा है. आप भी इसके पीछे की वजह जानना चाहते होंगे कि आखिर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने ऐसा क्या किया कि उनका ट्विटर अकाउंट ही बंद हो गया.

यह भी पढ़ें: 'रामायण' की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने किया खुलासा, बताया क्यों फिल्मों में नहीं पहने छोटे कपड़े

दरअसल, हाल ही में रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया था. जिसके बाद ट्विटर यूजर्स से लेकर कई सेलिब्रिटी ने रिपोर्ट किया और रंगोली के अकाउंट निलंबित करने की मांग उठाई थी.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर सुजैन खान की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शुक्रिया ट्विटर और ट्विटर इंडिया. मैंने इस ट्वीट को इसलिए रिपोर्ट किया था, क्योंकि उन्होंने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और लाइन में खड़ा करके गोली मारने को कहा. उन्होंने अपनी तुलना नाजी से भी की.'

यह भी पढ़ें: चार्ली चैपलिन के जन्मदिन पर देखें उनकी ये 10 बेस्ट कॉमेडी फिल्में

फराह खान अली (Farah Khan Ali) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है तथा लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने भी रंगोली के ट्विटर सस्पेंशन की मांग उठाई थी. वहीं कई वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने भी इस विवाद पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने रंगोली चंदेल को ब्लॉक कर दिया है और उनके खिलाफ ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई है.'

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) को इससे पहले भी आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर ट्विटर की तरफ से अकाउंट सस्पेंड करने वॉर्निंग भी दी गई थी. रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पॉलीटिक्स हो या बॉलीवुड की बात हर मसले पर अपनी बेबाक राय रखती रहती हैं.