'सिमरन' और 'लखनऊ सेंट्रल'
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' रिलीज हुई। हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला।
रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'सिमरन' की शुरुआत धीमी रही। तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी।
कंगना की 'सिमरन' ने रिलीज़ के पहले दिन यानि शुक्रवार को 2.77 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म की कमाई में 35.74 प्रतिशत उछाल देखने को मिला।
शनिवार को 'सिमरन' ने 3.76 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दो दिनों में कुल 6.53 करोड़ का बिज़नेस किया।
#Simran witnessed 35.74% growth on Day 2... Fri 2.77 cr, Sat 3.76 cr. Total: ₹ 6.53 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2017
और पढ़ें: InPics: ब्रिटेन में सम्मानित हुए बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान, मिला 'ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड'
'सिमरन' फिल्म एक एनआरआई नर्स संदीप कौर की जिंदगी से प्रेरित है। उन्हें पिछले साल बैंक में चोरी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया। उन्होंने अपने गैंबलिंग (जुआ) कर्ज को चुकाने के लिए चोरी की थी।
वही 'सिमरन' के साथ टकराई फरहान अख्तर की 'लखनऊ सेंट्रल' ने रिलीज के पहले दिन 2.04 करोड़ की कमाई की।
'लखनऊ सेंट्रल' की कमाई में भी रिलीज के दूसरे दिन उछाल देखने को मिला। फिल्म ने कुल 4.86 करोड़ का बिज़नेस किया।
#LucknowCentral shows 38.24% growth on Sat... Fri 2.04 cr, Sat 2.82 cr. Total: ₹ 4.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2017
फरहान अख्तर, गिप्पी ग्रेवाल, रोनित रॉय, डायना पेंटी, दीपक डोब्रीयल, राजेश शर्मा, इनाम-उल-हक जैसे बेहतरीन कलाकारों से लैस यह फिल्म एक मजबूत मैसेज देती है।
और पढ़ें: 'कौन बनेगा करोड़पति' का 'सुपर 30' के आनंद कुमार वाला एपिसोड TRP में अव्वल
Source : News Nation Bureau