कंगना रनौत ने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें शेयर की( Photo Credit : फोटो- @KanganaTeam Twitter)
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा तोड़े गए उनके बांद्रा स्थित ऑफिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तस्वीरों के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा कि ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का. कंगना ने लिखा कि जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?
Advertisment
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में... यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?'
एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में 🙂 यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1TVaTSAJCc
वहीं दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं.'
मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं 🙂 pic.twitter.com/UaEvI4nSE8
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद.'
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई महानगरपालिका से दो करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो याचिका में कंगना ने अब अपना घर अवैध रुप से गिराए जाने को लेकर दो करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है. याचिका में दावा किया गया है कि बीएमसी ने ऑफिस के 40 प्रतिशत हिस्से को गिरा दिया है. जिसमें फर्नीचर, मंहगे झूमर, और डेकोरेशन से जुड़े चीजों का नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि बीती 9 सितंबर को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की तरफ से तोड़फोड़ शुरू करने के कुछ घंटे बाद बॉम्बे होईकोर्ट ने कथित अवैध निर्माणाधीन पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने तोड़फोड़ के खिलाफ अंतरिम राहत को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तरफ से दायर याचिका पर भी बीएमसी से जवाब मांगा.