logo-image

कंगना का CM उद्धव ठाकरे के लिए Video, कहा- मुझे गंदी गालियां दी हैं

वीडियो से पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई ट्वीट करते हुए भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. कंगना इस वीडियो में बार-बार 'श‍िवसेना' को 'सोनिया सेना' कहती हुई नजर आई हैं

Updated on: 26 Oct 2020, 02:44 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना सीएम को खूब खरी-खोटी सुना रही हैं. वहीं वीडियो से पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई ट्वीट करते हुए भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. कंगना इस वीडियो में बार-बार 'श‍िवसेना' को 'सोनिया सेना' कहती हुई नजर आई हैं.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वीडियो में कहा,  'उद्धव ठाकरे तुमने कल अपने भाषण में मुझे गाली दी. नमकहराम कहा इससे पहले भी सोनियासेना के कई लोगों ने मुझे गंदी गालियां दी हैं. मुझे धमकाया है मेरा जबड़ा तोड़ना या ओपनली मुझे मार देना या हरामखोर कहना इस तरह की कई अभद्र गालियां मुझे सोनिया सेना ने दी हैं. लेकिन इस पर नारी सशक्तिकरण के जो भी ठेकेदार हैं उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा.. उसी भाषण में आपने हिमाचल जो मां पार्वती की जन्मभूमि है महादेव की कर्मभूमि है यहां के कण-कण में मां पार्वती और शिव बसे हुए हैं इसे देवभूमि कहा जाता है..इसके बारे में आपने इतनी ज्यादा तुच्छ बातें की हैं.. एक चीफ मिनिस्टर होकर आपने पूरी स्टेट को नीचे गिराया है. क्योंकि आप एक लड़की से नाराज है और वो लड़की आपकी बेटी कीउम्र की है.' 

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के ड्रग कमेंट पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- शर्म आनी चाहिए

कंगना ने वीडियो में आगे कहा, 'चीफ मिनिस्टर आप मुझसे बहुत नाराज हुए थे जब मुझे धमकाने के बाद मैनें वहां की तुलना पीओके से की थी. क्योंकि वहां आजाद कश्मीर के नारे लगे थे और आपकी सोनिया सेना ने उसे डिफेंड किया था इसलिए मैनें उसकी तुलना पीओके से की. तो उस समय बहुत ज्यादा संविधान के बचाने वाले सामने आए थे. लेकिन कल आपने भाषण में पूरे भारतवर्ष के तुलना पाकिस्तान से की तो कोई संविधान को बचाने वाला नहीं आएंगे क्योंकि उनके मुंह में कोई पैसा नहीं ठूस रहा है. जो लोग देशभक्ति की बात करते हैं वो कहते हैं क‍ि हमारे पास न पैसे हैं न कुछ हैं हम तो देशभक्ति की बात करते हैं, लेकिन देशव‍िद्रोह के लिए आपके मुंह में पैसे ढूंसे जाते हैं. एक वर्किंग चीफ मिन‍िस्‍टर ने सरेआम एक लड़की को गाली दी, ये संविधान को बचाने वाले अब कुछ नहीं कहेंगे. चीफ मिन‍िस्‍टर मैं आपको बताना चाहती हूं, सत्ताएं आती-जाती हैं, आप स‍िर्फ एक सरकारी कर्मचारी हैं, लेकिन जो इंसान एक बार सम्‍मान खो देता है वो उसे नहीं पा सकता.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने अविनाश सचदेव से क्यों किया था ब्रेकअप, जानें पूरी कहानी

बता दें कि महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रव‍िवार को दशहरा रैली में कंगना रनौत के पीओके (POK) वाले बयान के संदर्भ में कहा था क‍ि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स का हब कहकर बदनाम करने की कोश‍िश कर रहे हैं. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कंगना के होमटाउन हिमाचल प्रदेश को गांजे की खेती करने वाला राज्य बताया था.